टॉप-न्यूज़

CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकर खंगाले

दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में जांच में जुटी CBI मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ली। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है। CBI की टीम ने बैंक में 45 मिनट तक लॉकर की जांच की। इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद रहीं। जांच के दौरान बैंक के गेट बंद रहे। किसी को भी अंदर आने और अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जांच के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- लॉकर से सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला। सारी जांच में मेरा परिवार पाक-साफ है। ये सच्चाई की जाती है। पीएम ने मेरे लॉकर की जांच कराई। मुझे 2-3 महीने से जेल भेजने की साजिश हो रही है।

ये नियम है कि लॉकर को उसके खाताधारक की अनुमति और उपस्थिति के बिना नहीं खोला जाता है, इसलिए मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा को यहां बुलाया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम बनने से पहले मनीष सिसोदिया गाजियाबाद के इसी वसुंधरा इलाके में रहते थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770