सीएम निवास में पदक विजेता पुलिस अफसरों का सम्मान
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर पदक से अलंकृत पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की कला की सराहना करते हुए कहा कि मुझे मालूम नहीं था कि पुलिस इतनी कलाकार भी है। पुलिस सदैव कलाकार रहती है और समाज की दुर्व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम करती है।
इस दौरान कलाकारों के परफाॅर्मेंस से अभिभूत सीएम ने अफसरों से पूछा कि क्या यहां परफाॅर्म करने वालों को कुछ पुरस्कार दिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुत से दायरे नहीं मालूम है। अभी नया गृह मंत्री हूं।
मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण के जीवन उद्धरण का जिक्र करते हुए कहा- पुलिस की छाती पर मेडल देखकर सीना गर्व से भर जाता है। जिस तरह से 24 घंटे पुलिस की टीम मेहनत करती है। वह किसी से छिपी नहीं है।
कोरोना के दौर में चुनौती का सामना करते हुए जान की परवाह किए बगैर पुलिस विभाग के टीआई, एसआई और अन्य जवान अपनी ड्यूटी पर डटे रहे और कई ने अपना बलिदान भी दिया है। मेरा बस चले तो सबको मेडल दे दूं। एडीजी साजिद फरीद शापू ने इस कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डीजीपी सुधीर सक्सेना व अन्य पुलिस अफसर।
डीजीपी बोले- प्रदेश विकास के सपने को पूरा करने में पुलिस पीछे नहीं रहेगी-
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा- पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सीएम ने पदक विजेताओं को अपने निवास पर बुलाकर उनका सम्मान किया है। पुलिस की व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने, पुलिस वेलफेयर के लिए सीएम मोहन ने काम किया है।
गोवंश की रक्षा, पुलिस बैंड का गठन, लाउड स्पीकर का मामला हो, इनके समेत कई मामलों में पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर सतर्कता से काम किया है। प्रदेश के लिए सीएम का जो सपना है उसे साकार करने के लिए पुलिस से जो भी अपेक्षाएं होंगी उन्हें एमपी की पुलिस पूरा करेगी। कार्यक्रम में एसीएस होम एसएन मिश्रा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव का डीजीपी सुधीर सक्सेना ने स्वागत किया।
पुलिस परिवार के सदस्यों ने पेश किए देशभक्ति भरे गीत
इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के सदस्यों ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। मंच पर कई अधिकारियों ने महेंद्र कपूर द्वारा गाए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और उस पर जमकर झूमे।
- अशोका गार्डन थाने राजकुमार साहू की पुत्री नित्या साहू ने देखो.. देखो छा गया है आकाश पर अब तिरंगा, देश रंगीला रंगीला.. देश मेरा रंगीला… गीत पर एकल नृत्य पेश किया।
- आरक्षक मनोज अनंत इंदौर ने महेंद्र कपूर का गीत जब जीरो दिया मेरे भारत ने, भारत ने मेरे भारत ने…प्रीत जहां की रीत सदा गीत प्रस्तुत कर आयोजन में मौजूद लोगों की तालियां बटोरीं।
- शहीद फौजी की आवाज को याद दिलाता एक भावपूर्ण नृत्य इस कार्यक्रम में पेश किया गया। ऐ मेरी जमीं मेहबूब मेरे…तेरी मिट्टी में मिल जावां… गीत पर सामूहिक नृत्य हुआ।
- धरती सुनहरी अंबर नीला.. हर मौसम रंगीला, ऐसा देश मेरा… गीत पर आरक्षक ने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी शामिल हुईं।
राजभवन में मिलिट्री म्यूजिक बैंड पचमढ़ी ने दी आकर्षक प्रस्तुति
इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में मिलिट्री बैंड द्वारा आकर्षक देश भक्ति गीत और देश भक्ति की धुनें प्रस्तुत की गईं। सेना और पुलिस के अधिकारियों के बीच पेश किए इन कार्यक्रमों ने राजभवन में देश भक्ति के जज्बे से भर दिया।
एक घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में मिलिट्री म्यूजिक बैंड पचमढ़ी की ओर से देशभक्ति धुनों और गीतों को प्रस्तुत करने के बाद राज्यपाल की ओर से मेडल दिए गए। मेजर डी प्रभाकरण को राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों के लिए मेडल प्रदान किए। इसके बाद सामूहिक फोटो सेशन किया गया।