भोपाल में मानसिक बीमार युवक ने किया सुसाइड
रातीबड़ थाना क्षेत्र के बड़झिरी में मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के पीछे आम के पेड़ पर मफलर से बने फंदे पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद बॉडी परिजनों के हवाले कर दी गई है। पुलिस की शुरूआती जांच में साफ हुआ कि युवक मानसिक बीमार था।
पुलिस के मुताबिक बड़झिरी गांव निवासी जगदीश सिंह (25) पुत्र माधव सिंह अपने बड़े पापा के घर में मां और छोटी बहन के साथ रहता था। सोमवार सुबह जगदीश किसी काम से घर से निकला और देर रात घर नहीं पहुंचा। जिस पर उसके बड़े पापा सहित परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिला। मंगलवार को जगदीश का शव परिजनों को घर के पीछे आम के पेड़ से लटका मिला। जगदीश ने मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
बड़े पापा के साथ रहता था परिवार
पुलिस के मुताबिक जगदीश कुछ काम नहीं करता था। उसके पिता ने मरने से पहले सारी संपत्ति बेच दी थी। जिस वजह से वो अपनी मां और छोटी बहन के साथ बड़े पापा के यहां रहता था। उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी और तनाव में चल रहा था। उसकी मां की भी मानसिक स्थिति सही नहीं है। इन तमाम कारणों के चलते वह परेशान रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मां की मानसिक हालत और अन्य कारणों के चलते खुद की भी दिमागी हालत खराब होने की वजह से उसने जान दी है।