आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

विधायकों ने पूछे हैं कई सवाल, कल से विधानसभा सत्र शुरू

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिवालय ने बीजेपी जॉइन करने वाले कांंग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का नाम कार्यमंत्रणा समिति से हटा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस समिति में राम निवास रावत के स्थान पर कांग्रेस के दतिया से विधायक राजेंद्र भारती का नाम जोड़ा गया है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सत्र शुरू होने के पहले रविवार को भोपाल आएंगे, और इसके बाद वे विधानसभा पहुंचेंगे। तोमर रविवार को विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले की तैयारियों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

कुछ विधायकों की सीट बदलेगी

विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले सदन के भीतर बैठक व्यवस्था में भी कुछ विधायकों की सीट बदलने का फैसला रविवार को होगा। कांग्रेस ने अध्यक्ष तोमर को पत्र लिखकर रामनिवास रावत को आवंटित सीट लघन घनघोरिया के लिए आवंटित करने की मांग रखी है।

अध्यक्ष इस पर निर्णय लेंगे। इसके चलते रावत की सीट बदलना तय माना जा रहा है। इसी तरह बीजेपी ज्वाइन करने वाली एक अन्य कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सीट भी बदल सकती है। हालांकि कांग्रेस ने अपने पत्र में रावत और सप्रे की सीट बदलने को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया है।

बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी

एक जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। इस बार सदन में 18 जून को इस्तीफा देने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं रहेंगे।

शिवराज की बुदनी के अलावा अमरवाड़ा सीट भी रिक्त घोषित है। अमरवाड़ा में चुनाव के लिए मतदान जुलाई में होने के बाद नए विधायक का निर्वाचन हो जाएगा।

26 जून तक यह है प्रस्तावों, सवालों की स्थिति

तारांकित प्रश्न2108
अतारांकित प्रश्न2179
कुल प्रश्न4287

​​2386 सवाल ऑनलाइन पूछे गए

अशासकीय संकल्प19
स्थगन0
ध्यानाकर्षण88
शून्यकाल14
142-क की सूचनाएं0
नियम-139 की चर्चा0
विधेयक0
अध्यादेश0
याचिकाएं14
नियम-130 की सूचना0
ऑनलाइन प्रश्न2386
ऑफलाइन प्रश्न1901
कुल प्रश्न4287
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770