आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

मुख्यमंत्री ने सलकनपुर सड़क हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और घायलों के समुचित इलाज कराने के दिए निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल, दिनांक 12/05/2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को डीआईजी बंगला स्थित चौकसे नगर पहुंचकर सलकनपुर के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना दी एवं दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और घायलों का समुचित इलाज कराने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के निवास पर भरत पाण्डे, भारत पांडे, भूषण पाण्डेय, मोहित पांडे सहित परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर घटना की जानकारी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि 10 मई को चौकसे नगर निवासी पाण्डे परिवार के 10 सदस्य साढ़े चार माह के बालक व्योम पाण्डेय का मुण्डन संस्कार के लिए रामसात बाबा का मंदिर नर्मदापुरम गए थे। मुण्डन कार्यक्रम के बाद सभी रहटी जिला सीहोर स्थित सलकनपुर माताजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी भैरव घाट पर टवेरा गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए। दो घायलों को एम्स अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है। इस अवसर पर भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा एवं जोन अध्यक्ष श्री देवेंद्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770