Sunday, September 14, 2025
27.2 C
Bhopal

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मस्जिद के इमामों की पहल

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से गांव के गांव उजड़ गए, हजारों लोग बेघर हो गए। इस दर्दनाक खबर के बाद अब शहर की कुछ मस्जिदों के इमाम साहबों ने नमाज के बाद लोगों से अपील की, मुस्लिम समाज मदद के लिए तुरंत आगे आया और महज 24 घंटे में सूफिया मस्जिद, आम वाली मस्जिद, भानपुर बिलाल मस्जिद और ब्लूमून कॉलोनी मस्जिद इस्लामिया से ट्रक भर राहत सामग्री इकट्ठी हो गई। इस सामग्री में खाने-पीने का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल से लेकर तिरपाल तक सब कुछ शामिल है।

भोपाल दिल है और दिल से ही मदद निकलती है सूफिया मस्जिद के सुमेर खान ने भावुक होकर कहा कि यह सरमाया महज एक दिन का है। यहां हर उम्र का इंसान मदद के लिए खड़ा हुआ है। महिलाएं अपने कपड़े दे रही हैं, बच्चे खिलौने और चप्पल तक दे रहे हैं। भोपाल को हिंदुस्तान का दिल कहा जाता है और आज इस दिल ने पंजाब के भाइयों के लिए अपनी धड़कनें तेज कर दी हैं। इंसान ही इंसान के काम आता है और हम सब यही दुआ करते हैं कि अल्लाह इस कोशिश को कबूल फरमाए।

इमाम साहबों की अपील ने बदली तस्वीर मोहम्मद इब्राहिम, जो सूफिया मस्जिद के इमाम हैं, उन्होंने ने बताया कि यहां नमाज पढ़ने आने वाले लोगों से हमने अपील की और लोगों से अलग-अलग भी कहा और वॉट्सऐप पर भी संदेश भेजा। लोगों ने सुना कि पंजाब के भाइयों को हमारी मदद चाहिए, लोग अपने घरों से थैले भर-भर कर सामान लाने लगे। किसी के घर हमें जाना नहीं पड़ा, लोग खुद अपना सामान मस्जिद में रखकर गए।

  • ब्लूमून कॉलोनी मस्जिद इस्लामिया के अमन ने कहा हमारे इमाम साहब मुफ्ती फहीम ने जब ऐलान किया, तो मोहल्ले की औरतों ने कहा कि हमारे पास जो भी है, वो हम देंगे। किसी ने चावल लाकर रख दिया, किसी ने साबुन और पेस्ट। कई नौजवानों ने जेब खर्च से जूते-चप्पल खरीदे और मस्जिद में जमा किए। यह सब देखकर दिल भर आया कि इंसानियत जिंदा है।
  • भानपुर की बिलाल मस्जिद के मोहम्मद सलमान ने भी बताया “आबिद हसन साहब ने जब अपील की, तो ऐसा लगा जैसे पूरा इलाका उमड़ पड़ा हो। मस्जिद में लोग हाथों में थैले, गठरियां लेकर आ रहे थे। किसी ने बच्चों के कपड़े दिए, किसी ने दाल-चावल। यह नजारा बताता है कि समाज तकलीफ में पड़े इंसान को कभी अकेला नहीं छोड़ता।

हर तबके के लोग शामिल कबीर खान ने कहा-हमने सोशल मीडिया पर भी अपील की और यह भी साफ कर दिया कि यह इंसानियत की मदद है। इसमें हर धर्म के लोग हिस्सा ले सकते हैं। माशाअल्लाह, सब आगे आए। सभी इस काम में मदद कर रहे हैं। इस पूरे काम में पुलिस और प्रशासन ने भी साथ दिया। कबीर खान ने कहा “हम कलेक्टर साहब के पास परमिशन लेने गए थे, उन्होंने तुरंत हामी भरी और कहा आप आगे बढ़िए, प्रशासन आपके साथ है। यही भरोसा हमें हौसला देता है।

करीब 50 से ज्यादा वॉलंटियर दिन-रात फील्ड में जुटे हैं। अकबर खान (ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी), आसिफ भाई, इमरान भाई, सलमान भाई जैसे तमाम युवाओं ने सैकड़ों घरों से सामान इकट्ठा करने में बड़ी भूमिका निभाई। रात 11 बजे राहत सामग्री से भरा ट्रक भोपाल से पंजाब रवाना हुआ।

तस्वीरों में देखिए….

Hot this week

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...

भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का तेरहवीं कार्यक्रम

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शनिवार को भगवा...

ओबीसी आरक्षण पर भोपाल में अधिवक्ताओं की बैठक

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग को 27% आरक्षण देने...

भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

भोपाल की शाहजहांनाबाद पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर...

Topics

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...

भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का तेरहवीं कार्यक्रम

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शनिवार को भगवा...

ओबीसी आरक्षण पर भोपाल में अधिवक्ताओं की बैठक

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग को 27% आरक्षण देने...

भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

भोपाल की शाहजहांनाबाद पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर...

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को रस्सी से बांधकर पीटा

श्योपुर जिले के डाबीपुरा गांव में गुरुवार को एक...

विदिशा के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक

विदिशा जिले के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर के...

भोपाल में लव जिहाद के आरोपियों पर मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन

,आरोपियों के अर्जुन नगर स्थित घरों में अवैध निर्माण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img