MP के 16 जिलों में बारिश की संभावना:गुना में ओले गिरे
मध्यप्रदेश में ठंड के मौसम के बीच कुछ-कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान भोपाल, ग्वालियर-चंबल समेत प्रदेश के 16 जिलों में बरसात होने की सम्भावना है।
इससे पहले ग्वालियर में दो दिन बाद रविवार को बारिश हुई। इंदौर में भी देर रात कहीं-कहीं पानी गिरा। गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके की गादेर पंचायत में रविवार शाम ओले गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। 1 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।
मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। खंडवा-मंडला में दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है। नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह, उमरिया में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है। कई शहरों में रात का पारा 14 डिग्री से ज्यादा है। लेकिन, दो दिन बाद पारे में गिरावट आ सकती है। इससे ठंड बढ़ जाएगी।