MP Crime News: भिंड पुलिस ने नहीं सुनी गुहार, सीएम हाउस की चौखट पर पहुंचा पीड़ित परिवार
भिंड शहर में मकान के विवाद को लेकर पुलिस से प्रताड़ित होकर पीड़ित परिवार शुक्रवार को राजधानी आकर मुख्यमंत्री निवास पर जा पहुंचा। यहां पहुंचकर परिवार के मुखिया ने भिंड देहात थाना के टीआइ पर गंभीर आरोप भी लगाए। इंटरनेट मीडिया पर आरोप का वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया। साथ ही पीड़ित परिवार की शिकायत लेकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक भिंड निवासी देवेंद्र राजावत नाम का व्यक्ति शुक्रवार सुबह परिवार के साथ मुख्यमंत्री निवास के सामने पहुंचा था। मीडिया से चर्चा के दौरान उसने भिंड देहात के थाना प्रभारी रामबाबू पर उसके परिवार को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि उसने एक व्यक्ति से मकान खरीदने का सौदा किया था। वह रुपये लेकर भाग गया। इस बात की शिकायत उसने थाने में की, तो थाना प्रभारी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उसे ही प्रताड़ित करने लगे है। उसने यहां तक आरोप लगाया कि पूछताछ के बहाने टीआइ उसकी पत्नी और बेटी को थाने न ले जाकर कहीं और ले जाते है। राजावत द्वारा थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोपों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस हरकत में आई। देवेंद्र से चर्चा करने के बाद उससे मामले की लिखित शिकायत ली। इस मामले में श्यामला हिल्स थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार का कहना है कि शिकायत लेने के साथ ही वरिष्ठ आधिकारियों ने इस मामले में भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान से भी बात की है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है।