आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

पत्नी बगल में सोती रही, पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

रतलाम में सोमवार रात एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त वारदात हुई, उस समय युवक की पत्नी बगल में सोती रही। मंगलवार दोपहर गुस्साए परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया। इधर, पुलिस ने युवक की पत्नी और उसके छोटे भाई को पूछताछ के लिए थाने में बिठा लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रावटी के हरथल के रहने वाले छोटू (25) पिता लालू गरवाल सोमवार रात छोटी बेटी विद्या (3) के साथ पलंग पर सोया हुआ था। पास में ही दूसरे पलंग पर उसकी पत्नी रेखा 6 साल के बेटे आदेश के साथ सोई थी। बाहर बरामदे में छोटू का छोटा भाई सोहन (22) भी सोया हुआ था।

वारदात के समय छोटू इसी खाट पर सो रहा था। बगल में ही दूसरी खटिया पर उसकी पत्नी सो रही थी।

वारदात के समय छोटू इसी खाट पर सो रहा था। बगल में ही दूसरी खटिया पर उसकी पत्नी सो रही थी।

पूछताछ में परिवारवालों ने बताया कि रात करीब 12 बजे रेखा बेटी विद्या को चादर ओढ़ाने के लिए उठी। उसने पति छोटू के सिर पर खून देखा। उसने देवर सोहन को बुलाया। गांव में परिजनों को भी सूचना दी गई। रात में सभी लोग पहुंच गए। छोटू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोपहर में एएसपी राकेश खाखा भी घटना स्थल पर पहुंचे।

कुछ संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। रेखा व सोहन से भी पूछताछ की जा रही है। दोपहर 12 बजे बाद रतलाम मेडिकल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया। पीएम में देरी होने पर परिजन आक्रोशित भी दिखे।

परिजन ने लगाया जमीन विवाद का आरोप

छोटू के पिता लालू गरवाल ने बताया कि गांव के दल्ला गरवाल उसका भाई मांगू व इनके बेटे अमरिया, नारायण, संतोष से एक बीघा जमीन काे लेकर विवाद है। एक महीने पहले भी सभी ने मिलकर बेटे के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया था।

वारदात के दूसरे दिन मंगलवार सुबह रावटी थाने में लोग जमा हो गए। यहां आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की।

वारदात के दूसरे दिन मंगलवार सुबह रावटी थाने में लोग जमा हो गए। यहां आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की।

परिजन ने की सीबीआई जांच की मांग

दोपहर बाद रेखा और सोहन को छोड़ने और आरोपियों को पकड़कने की मांग को लेकर परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। सूचना पर सीएसपी अभिनव वारंगे, स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक, माणकचौक थाना प्रभारी रंजीत सिंगार बल के साथ पहुंच गए।

परिजनों ने सीएसपी से मामले की सीबीआई जांच की मांग की। सीएसपी के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।

सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि दोषी का जल्द पकड़ लिया जाएगा। थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देशित किया है। मामले की जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां सीएसपी की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां सीएसपी की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770