टॉप-न्यूज़

जबलपुर में 45 साल के शख्स का मर्डर

जबलपुर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना लार्डगंज थाना क्षेत्र के जगदीश मंदिर के पास सोमवार-मंगलवार की रात की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अमन साहू आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन अपराध दर्ज है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डोसा का ठेला लगाने वाले राजेंद्र केसरवानी (45) देर रात साढ़े 11 बजे जब अपने घर के बाहर दो दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान अमन साहू उर्फ सिबी अपनी बाइक लेकर पहुंचा और वहीं खड़ी करने लगा। इस पर राजेंद्र केसरवानी ने बाइक दूर खड़ी करने को कहा। इसके बाद अमन साहू ने राजेंद्र और उनके दोस्तों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने समझाया तो यह कहते हुए चला गया रुक बताता हूं।

राजेंद्र की कमर और पीठ में किए कई वार

राजेन्द्र के पड़ोस में रहने वाला अमन साहू अपने घर की छत पर गया और वहां से पथराव कर दिया। जैसे-तैसे वहां से भागकर राजेंद्र और उनके दोस्तों ने जान बचाई। इसके बाद सिबी उर्फ अमन ने फोन कर अपने तीन दोस्त साहिल बैन, आदित्य पाल और पीयूष बैन को मौके पर बुला लिया।

इसके बाद चारों राजेंद्र के साथ गाली-गालौज करते हुए धक्का दे दिया। साथ में बैठे राजेंद्र के दोस्तों ने विरोध किया तो उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। कुछ ही देर बात अमन ने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर एक के बाद एक कई वार राजेंद्र की कमर और पीठ में कर दिए। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र सड़क पर तड़पते रहे। तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को इलाज के लिए आगा चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां पुलिस केस कहते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई।

आरोपी ने छत से पथराव भी किया

राजेंद्र के बेटे हर्ष केसरवानी ने बताया कि, देर रात पापा अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। उस दौरान अमन साहू उर्फ सिबी साहू से उनका विवाद हो गया। इसके बाद घर जाकर छत से पथराव करने लगा और फिर दोस्तों को कॉल कर बुलाया और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर फरार हो गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 टीम बनाई

फिलहाल पुलिस ने अमन साहू उर्फ सिबी, साहिल बैन, पीयूष और आदित्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीएसपी रितेश शिव का कहना है कि दो आरोपी साहिल और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी दो की तलाश के लिए तीन टीम बनाई गई है, जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770