Sunday, November 23, 2025
16.1 C
Bhopal

नेशनल शूटर को बस कंडक्टर ने बैड टच किया

इंदौर-पुणे के बीच चलने वाली निजी ट्रैवल्स की बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ की गई। पुणे की शूटर जब बस में चढ़ रही थी, कंडक्टर ने उसे बैड टच किया। इस पर उसने आपत्ति जताई। ड्राइवर-कंडक्टर ने बदतमीजी की तो लेडी शूटर ने दोनों की पिटाई कर दी।

इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर नशे में थे। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार का है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 30 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी शूटिंग कंपटीशन के लिए इंदौर आई थी। वह रविवार रात वर्मा ट्रैवल्स की बस से पुणे लौट रही थी।

थाने नहीं पहुंचे बस संचालक हंगामे के चलते सभी यात्री बस से उतर गए। उन्होंने ट्रैवल्स ऑफिस में कॉल किए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बस रातभर सड़क पर ही खड़ी रही। इसके बाद ट्रैवल्स संचालकों से बात कर सोमवार सुबह 4 बजे नया ड्राइवर भेजा गया, तब जाकर बस पुणे के लिए रवाना हो सकी।

महिला खिलाड़ी ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद मामले में एफआईआर की जाएगी। पुलिस ने बस संचालकों से संपर्क किया, लेकिन वे थाने नहीं पहुंचे।

मामले की जांच कर रहीं एसआई शिल्पा पाटीदार ने बताया कि घटना की पुष्टि हुई है। पीड़िता पुणे की रहने वाली है। वह लौट गई है। आगे की प्रोसेस के लिए सीनियर अफसरों से चर्चा की जा रही है।

दूसरे ट्रेवल्स संचालक को लगाया था फोन इंदौर के एक ट्रेवल्स संचालक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि रविवार देर रात भोपाल से इंदौर और यहां से पुणे जाने वाली बस में घटना हुई थी। रात 2 बजे ड्राइवर के लिए थाना प्रभारी ने उन्हें भी कॉल किया था, लेकिन उनके पास व्यवस्था नहीं थी, इसलिए वे मदद नहीं कर पाए।

डीसीपी बोले- मामले को फॉलो कर रहे एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा- खिलाड़ी पुणे की रहने वाली है। नेशनल गेम्स के लिए भोपाल आई थी। बस से पुणे लौट रही थी। ड्राइवर-कंडक्टर ने बेड टच किया। बस इंदौर पहुंची तो राजेंद्र नगर थाना के पास चेकिंग चल रही थी।

जैसे ही युवती को थाना दिखा, उसने कंप्लेंट करने की बात कही। ऐसे में ड्राइवर-कंडक्टर और क्लीनर वहां से भाग गए। पुलिस लगातार मामले को फॉलो कर रही है।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना हाल ही में हंस ट्रैवल्स की बस में भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। 6 नवंबर को मुंबई-इंदौर रूट की एक बस में युवती के साथ यात्री ने आपत्तिजनक हरकतें की थीं। आरोप है कि ड्राइवर और क्लीनर ने आरोपी को रोकने के बजाय उसका साथ दिया।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज कर मामले को बड़वानी ट्रांसफर किया था।

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से भी हुई थी छेड़छाड़ इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। 25 अक्टूबर को दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे द नेबरहुड की तरफ जा रही थीं। तभी सफेद शर्ट और काली टोपी पहने बाइक सवार आरोपी अकील उनका पीछा करने लगा। उसने एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और मौके से भाग निकला।

घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर अकील की तलाश शुरू की थी और उसे पकड़ लिया था। वह अभी जेल में है।

Hot this week

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

Topics

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img