E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

न्यू मार्केट में अतिक्रमण को कंट्रोल करने व्यापारी खुद सफेद पट्टी से तय कर रहे हद

कई दुकानदारों ने घेर रखी है आधी सड़क, रही-सही कसर हॉकर्स कर देते हैं पूरी।न्यू मार्केट को एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू हुई है। 18 साल में तीसरी बार ऐसा हो रहा है। व्यापारियों ने खुद अपनी हद तय करने के लिए दुकानों के सामने सफेद पट्टी खींचना शुरू कर दिया है। शुरुआत क्वालिटी रेस्टोरेंट से टॉप एन टाउन वाली लाइन से हुई है। व्यापारी अपनी दुकान का सामान इस सफेद पट्टी के भीतर रखेंगे।इस पट्टी के बाहर सामान होने पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सामान जब्त करने और जुर्माना करने की कार्रवाई करेगा। अभी स्थिति यह है कि मार्केट में कुछ दुकानदारों ने आधे से अधिक सड़क घेर रखी है। रही सही कसर हॉकर्स भी पूरी कर देते हैं।नतीजा- न्यू मार्केट में चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय वलेचा ने बताया कि महासंघ के चुनाव के समय ही उन्होंने वादा किया था कि वे दुकानों के बाहर सामान रखने की एक हद तय करेंगे, ताकि दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को सुविधा हो। यह काम सोमवार से शुरू हो गया है।वीडियोग्राफी कराएं और कोर्ट में चालान पेश करेंवलेचा ने कहा कि उन्होंने निगम प्रशासन को सुझाव दिया है कि न्यू मार्केट में वीडियोग्राफी कराएं और जिस दुकानदार का सामान सफेद पट्टी के बाहर हो, उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करके जुर्माना किया जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770