राजधानी भोपाल के एक नंबर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों ने गुंडागर्दी मचा रखी है | जानकारी के मुताबिक रविवार रात को एक नंबर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की धुनाई कर दी | इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली | वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक से पार्किंग कमी अभद्रता कर रहे हैं | आखिर इन बेलगाम गुंडो को किसने इजाजत दी है आम नागरिक के साथ मारपीट और बदतमीजी करने की | मामले में सूत्र बताते हैं कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों का आतंक इस हद तक बढ़ गया है कि यह लोग ऑटो चालक टैक्सी चालक और आम नागरिक से विवाद करते रहते हैं |
मामले में रेलवे को लेना चाहिए संज्ञान
भोपाल रेलवे स्टेशन पर हो रही घटना को लेकर रेलवे को संज्ञान लेना चाहिए और एक नंबर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार, मैनेजर और पार्किंग कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए | वर्ष 2025 में भी यदि ऐसी गुंडागर्दी स्टेशन पर चलती रहेगी तो इससे रेलवे को काफी क्षति पहुंचेगी |
एक नंबर रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी करने वालों पर होना चाहिए कार्यवाही
रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों पर जीआरपी और रेलवे को कार्रवाई करना चाहिए क्योंकि इन जैसे गुंडो की वजह से भोपाल रेलवे स्टेशन की छवि धूमिल हो रही है | क्या आजाद भारत में किसी को भी कोई भी रोक कर मार देगा या उसके साथ बदतमीजी करेगा यह सोचने वाली बात है ? भोपाल रेल मंडल को भी पार्किंग ठेकेदार को नोटिस देकर मामले की जांच करना चाहिए | इसके साथ ही जीआरपी को भी युवक के साथ मारपीट करने वाले पार्किंगकमी पर कार्रवाई करना चाहिए | अगर भोपाल रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कुर्मी गुंडागर्दी करेंगे तो क्या होगा भोपाल स्टेशन का हाल ?
क्या रोजाना होती है ऐसी घटनाएं ?
भोपाल रेलवे स्टेशन पर क्या ऐसी गुंडागर्दी रोजाना होती है | यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया तो इस घटना का खुलासा हो सका है | कितने ही लोग होंगे जिनके साथ ऐसी घटनाएं हुई होगी परंतु उनके पास दिखाने को कोई सबूत नहीं होगा उनका क्या ? भोपाल रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों द्वारा की गई है घटना को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए | यदि ऐसा होता है तो यह मानवता के मुंह पर तमाचा होगा |