भोपाल निशातपुरा इलाके में निजी अस्पताल की छत से गिरने के कारण युवक की मौत हो गई। फिलहाल घटना गिरने से हुई कि युवक ने सुसाइड किया है, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है।
टीआई मनोज पटवा के मुताबिक रविवार की रात को सूचना मिली थी कि पीपुल्स अस्पताल की चौथी मंजिल स्थित छत से एक युवक गिर गया। इस युवक ने देर रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त रणधीर धाकड़ पिता विजय धाकड़ (42) के रूप में की है।
बेड से उठकर स्वयं छत तक पहुंचा वह मूल रूप से बाड़ी बरेली का रहने वाला था। 13 नवंबर को नेत्र संबंधी ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसका ऑपरेशन 14 नवंबर को हो चुका था। अस्पताल की ओर से बताया गया कि वे स्वयं छत पर गया और वहां से संदिग्ध हालात में गिर गया था।
एफएसएल की टीम ने किया स्पॉट का निरीक्षण टीआई ने बताया कि जांच के बाद ही साफ होगा कि युवक ने सुसाइड किया है अथवा पांव फिसलने से उसकी जान गई है। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। घटना के समय युवक के साथ कोई अटेंडर भी मौजूद नहीं था, वे अकेला ही ऑपरेशन कराने आया था।




