Sunday, November 23, 2025
18.1 C
Bhopal

ज्वेलर को नींद की गोलियां खिलाकर 25 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटने के मामले में पुलिस ने गर्लफ्रेंड समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार

बाड़मेर में ज्वेलर को नींद की गोलियां खिलाकर 25 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटने के मामले में पुलिस ने गर्लफ्रेंड समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ज्वेलर के घर आई उसकी गर्लफ्रेंड ने नाश्ते में नींद की गोलियां मिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद गहनें लेकर अपने साथियों के साथ गुजरात के अहमदाबाद भाग गई।

एसपी नरेंद्र सिह मीना ने बताया- आरोपियों में ज्वेलर की कथित गर्लफ्रेंड विजयलक्ष्मी उर्फ गौरी(25) के अलावा उसके 2 साथी लकी(36) और धीरेंद्र(48) है। तीनों को घटना स्थल से करीब 420 किलोमीटर दूर गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सामने आया कि लक्की उर्फ लक्ष्मण सोनी पीड़ित ज्वेलर का मामाई भाई(मामा का लड़का) है, जिसकी वारदात में मुख्य भूमिका रही। लकी के भाई की शादी 1 नवंबर को थी। इस शादी में ज्वेलर ने युवती को एक होटल में रुकवाया था, जिसके बाद दोनों में जान पहचान बढ़ी। यहीं से तीनों आरोपियों ने लूट की साजिश रची थी।

महिला ने मंदिर जाने के लिए किया था कॉल घटना बाड़मेर शहर के गायत्री चौक पर 12 नवंबर की शाम को हुई थी। गौरी सोनी का ज्वेलर सवाई पुत्र गोमदाराम के पास वॉट्सऐप कॉल आया। उसने माताजी के मंदिर जाने के लिए पूछा, जवाब में ज्वेलर सवाई ने कहा कि मंदिर मेरे घर के पास ही है, इसलिए मैंने साथ चलने के लिए कह दिया था।

सवाई के अनुसार- इस दौरान पत्नी पीहर गई हुई थी, वहीं भाई- भाभी गांव बिशाला गए हुए थे। मैं घर पर अकेला था। ऐसे में महिला के साथ पहले चाय और बिस्कुट खाए। फिर मेरे घर पर गए। महिला ने मुझे बातों में उलझाकर कोल्ड ड्रिंक और नाश्ते में कुछ मिला दिया, जिससे खाते ही वह बेहोश हो गया।

थोड़ी देर बाद मेरा स्टाफ आया और मेरे चेहरे पर पानी डाला तो मैं उठा। इस दौरान घर में रखी तिजोरी से करीब 20 तोला सोने के जेवरात गायब थे, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी।

अहमदाबाद से साजिश बनाकर आए थे बाड़मेर जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी अहमदाबाद से कार में बाड़मेर आए थे। यहां रेलवे स्टेशन पार्किंग में गाड़ी खड़ी की, फिर वॉट्सऐप कॉल करने के बाद महिला टैक्सी से ज्वेलर के पास पहुंची।

महिला के दो अन्य साथी अलग- अलग टैक्सी लेकर उसके पीछे-पीछे पीड़ित के घर तक पहुंचे और आसपास ही रुके रहे। महिला ने ज्वेलर को नींद की गोलियां कोल्ड ड्रिंक्स व नाश्ते में मिलाकर खिलाई और उसके बेहोश होते ही गहने चुराने के बाद साथियों का मैसेज किया। तीनों वहां से टैक्सी से रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से कार में अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन को ट्रेक किया। रेलवे स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी देखें। इसके बाद महिला को उसके 2 साथियों के साथ अहमदाबाद से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया।

पूरी घटना में ज्वेलर का मामाई भाई(मामा का लड़का) लकी शामिल रहा था। गौरी उर्फ विजय लक्ष्मी पहले शादीशुदा है, जो पति को छोड़कर अहमदाबाद में लीव इन रिलेशनशिप में रहती है। आरोपियों से लूटे गए गहने और गाड़ी भी जब्त कर ली गई।

ज्वेलर के साले ने करवाया था मामला दर्ज 12 नवंबर को सवाई सोनी के साले विकास सोनी ने कोतवाली थाने मे रिपोर्ट दी थी। बताया- सवाई के घर आई महिला ने नाश्ते में कुछ मिलाया। इससे सवाई बेहोश हो गया। फिर महिला करीब 282 ग्राम सोने और 350-450 ग्राम चांदी की ज्वेलरी चुराकर ले गई थी।

Hot this week

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

Topics

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img