आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

शहर के नामचीन बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, शोएब अन्ना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

भोपाल के वीआईपी रोड कर्बला के नजदीक शालीमार अपार्टमैंट में स्थित फ्लैट में घुसकर 3-4 अगस्त की दरमियानी रात 6 से अधिक बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी थी। उसके सिर में भी तलवार से वार भी किए गए थे। गोलीकांड के तीन मुख्य आरोपी फीरोज उर्फ बाबा, आदिल उर्फ बच्चा और शाहिद अंसारी उर्फ इटारसी को विदिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उन्हें आर्मस एक्ट की कार्रवाई के बाद विदिशा जेल भेज दिया था। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया। तीनों का कोहेफिजा थाने से लेकर जीपीओ तक जुलूस निकाला गया।

दो आरोपियों का पहले निकल चुका है जुलूस

घटना के पांच दिन बाद कोहेफिजा पुलिस ने केस के सह आरोपी फरूख उर्फ मीटर निवासी जहांगीराबाद और रितिक निवासी शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार किया। स्टेट बैंक चौराहा थाना कोहेफिजा के पास दोनों के जुलूस निकाले गए हैं।

सीधा फ्लैट में दाखिल हुए थे बदमाश

टीआई बिजेंद्र मर्सकोले ने बताया- शफी हसन उर्फ गोलू (37) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वे शालीमार अपार्टमेंट कर्बला पर रहते हैं। उनकी पत्नी सुंबुल अली ने रविवार सुबह 4 बजे थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि रात एक बजे पति शफी के साथ खाना खाया था। इसके बाद रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तीन बजे दोनों बच्चे भी साथ थे, तभी बदमाश फिरोज उर्फ बाबा, शोएब अन्ना, शाहिद इटारसी, आदिल बच्चा और अन्य 2-3 लोग आए। सभी हथियारों से लैस थे। मेन गेट का शटर पहले ही खुला था तो वे सीधा घर में दाखिल हो गए।

फिरोज ने देखते ही फायर कर दिया

महिला ने बताया कि बदमाशों ने पति के बारे में पूछा। मैने उनके घर में नहीं होने की जानकारी दी। इसी बीच पति हॉल से निकलकर किचन की ओर गए। पति को देखते ही फिरोज ने अपने पास रखी पिस्टल से फायर कर दिया। शोएब, शाहिद और आदिल ने तलवार से हमला किया। गोली पति के पैर में लगी। जबकि तलवार से वार किए जाने के कारण पति के सिर और पीठ में चोट आई हैं। टीआई का कहना है कि फरियादी ने हमला के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।

फरार बदमाश शोएब उर्फ अन्ना।
फरार बदमाश शोएब उर्फ अन्ना।

प्लाट को लेकर चल रहा है विवाद

शफी का एक प्लाट खानू गांव कोहेफिजा में था। इस पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चला था। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद के चलते हमले के एंगल पर भी जांच कर रही है। टीआई ने बताया कि घायल शफी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। निशातपुरा थाने में उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। पुरानी रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रहे हैं।

गिरोह का सरगना हिस्ट्रीशीटर फरार

हमला करने वाली गैंग का सरगना और केस के मुख्य आरोपियों में से एक शोएब उर्फ अन्ना अब भी फरार है। टीआई कोहेफिजा थाना बिजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि आरोपी की तलाश में थाने की दो टीमें जुटी हैं। स्टेशन बजरिया इलाके के कुख्यात बदमाश शोएब उर्फ अन्ना पर शहर के अलग-अलग थानों में 36 आपराधिक केस दर्ज हैं।

आबिद मेवाती हत्याकांड में शोएब मुख्य आरोपी था। सात साल पहले उसे इस हत्याकांड में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत पर रिहा होते ही उसने शानू नाम के अहाता कल्ला शाह जहांगीराबाद में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर पर फायर किए थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770