आपका एम.पी

Pollution Control in Indore – ठंड कम होते ही सुधरने लगी इंदौर की आबोहवा, अच्छे रहे 19 में से छह दिन

 शहर में तापमान बढ़ने के साथ प्रदूषण में भी कमी आने लगी है। फरवरी माह के 19 में से छह दिन ऐसे रहे हैं, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 100 से नीचे रहा। अगले कुछ दिन प्रदूषण में कमी रहेगी। हालांकि अप्रैल में पराली जलाने के मामलों में तेजी आने और तेज हवा के चलने से हर साल की तरह प्रदूषण बढ़ने की आशंका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रीगल तिराहे पर रियल टाइम पाल्यूशन कंट्रोल स्टेशन स्थापित किया गया है। यहां 24 घंटे लगातार मानीटरिंग की जाती है और इसकी रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर भेजी जाती है। इसके आंकड़ों के अनुसार शहर में अब तक फरवरी माह में प्रदूषण की मात्रा में कमी आई है। बीते कुछ माह में शहर में प्रदूषण बढ़ गया था। मानीटरिंग रिपोर्ट के अनुसार 17 फरवरी को शहर में एक्यूआइ सबसे कम 77 रहा था, जबकि 10, 11, 13, 16 और 18 फरवरी को भी एक्यूआइ कम रहा।

इसलिए आ रही कमी – बोर्ड के पूर्व मुख्य प्रयोगशाला अधिकारी डा. डीके वागेला ने बताया कि शहर में लगातार प्रदूषण कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसका असर दिख रहा है। ठंड के दिनों में हवा भारी हो जाती है जिससे प्रदूषणकारी तत्व वायुमंडल में नीचे ही रहते हैं। इस कारण ठंड में प्रदूषण का स्तर अधिक रहता है। गर्मी में यह दिक्कत नहीं आ आती है। अगले कुछ माह तक शहर में यही हालत रहेंगे। जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

पिछले 19 दिन में शहर का प्रदूषण स्तर

दिनांक – एक्यूआइ

1 फरवरी – 274

2 फरवरी – 202

3 फरवरी – 150

4 फरवरी – 177

5 फरवरी – 196

6 फरवरी – 165

7 फरवरी – 241

8 फरवरी – 202

9 फरवरी – 131

10 फरवरी – 98

11 फरवरी – 81

12 फरवरी – 117

13 फरवरी – 92

14 फरवरी – 101

15 फरवरी – 106

16 फरवरी – 87

17 फरवरी – 77

18 फरवरी – 93

19 फरवरी – 106

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770