भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सुभाषनगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, बाग सेवनिया, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया नई बस्ती, दुर्गा नगर, एम्राल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई, जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, 7 नंबर स्टॉप एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ई-2, ई-3 और ई-4, बीजेपी ऑफिस, पीसी नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डेन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान, आकृति ईको सिटी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शम 4 बजे तक विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, सुल्तानिया इन्फेंट्री रोड, विठ्ठल नगर, एमईएस कॉलोनी, संत आसाराम कॉलोनी, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर, जैन नगर, गैस राहत हॉस्पिटल एवं आसपास।