राजधानी भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें होशंगाबाद रोड, मालीखेड़ी, पटेल नगर, बिहारी बस्ती, विजय नगर, पिपलिया बाज खां जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक क्रस्टल आइडियल, देव बाबा एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रिलाइबल कॉलोनी, सिग्नेचर पार्क, पिपलनेर एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खां, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 3 से 3.30 बजे तक होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, नंदन पैलेस, फॉरच्यून ग्लोरी, चिनार फॉरच्यून एवं आसपास के इलाके।