रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने व धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी व आरोपी की बहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला सामने आने के बाद बजरंग दल व ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंपा।
कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली 16 साल की एक नाबालिग ने नामली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि कक्षा 9वीं में पढ़ाई के दौरान एक छात्रा मेरी दोस्त बन गई थी। मैं उससे फोन पर बातचीत करती थी। बाद में वह कक्षा 9वीं में फैल हो गई। उसने प्राइवेट फॉर्म भरा। दोस्त के नाते मेरा उसके घर आना-जाना लगा रहा। तब उसका भाई मुझे बुरी नीयत से देखता रहता था। बाद में उसने कहा कि मेरा भाई तुझे पसंद व प्यार करता है।
पिछले तीन माह से मुझे कई बार दबाव बना कर कहा कि मेरे भाई से बात कर ले। मैंने मना कर दिया। फिर दोस्त का भाई मुझे शादी करने व धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाता रहा। उसके बाद मैंने उसे मना किया तो उसने मुझे स्नेप पर हाय मैसेज किया था। मैंने उसे ब्लॉक कर दिया।
जान से मारने की धमकी दी
युवती ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने बात नहीं करने पर मुझे व मेरे पिता को जान से मारने की धमकी दी। फिर मैंने घटना मेरे पिता को बताई। इसके बाद नामली थाना पुलिस ने धारा 74, 351 (3) बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट व 3/5 धर्मांतर अधिनियम एवं 3 (1) ध, 3(2) (VA), एसटी एससी एक्ट में आरोपी नाबालिग भाई व बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिंदू संगठनों ने पकड़ा यह भी बात सामने आई है कि आरोपी युवक की हरकतों पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी नामली में नजर बनाए रखे थे। मंगलवार को सुबह आरोपी की हरकतों पर शक होने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। नामली थाने पर जाकर सौंप दिया। इसके बाद युवती की शिकायत पर आरोपी भाई-बहन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।




