परीक्षा में पकड़ाए फर्जी परीक्षार्थियों के मामले में प्राचार्य गिरफ्तार
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में सागर जिले के बिलहरा स्थित परीक्षा केंद्र पर पकड़ाए फर्जी परीक्षार्थियों के मामले में पुलिस ने ठाकुर उदयभान मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा के संचालक व प्राचार्य आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत उर्फ किस्सू मासाब निवासी बिलहरा को गिरफ्तार किया है। वह घटनाक्रम के बाद फरवरी माह से फरार थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, 12 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा के परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष ने बिलहरा चौकी में शिकायत करते हुए बताया था कि कक्षा 12वीं की एमपीबोर्ड परीक्षा में ठाकुर उदयभान मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा के दो छात्रों की जगह दो अन्य फर्जी व्यक्तियों को परीक्षा देते पकड़ा है। लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए फर्जी छात्र एक नाबालिग सहित भूपेन्द्र यादव (20) निवासी गढी रायसेन, ठाकुर उदयभान, मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा के संचालक, प्राचार्य कृष्णा सिंह राजपूत उर्फ किस्सू मासाब, स्कूल के छात्र अंश राजपूत (18 साल), पवन(30) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।
आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम था घोषित मामले में आरोपी छात्र अंश सिंह राजपूत और स्कूल संचालक कृष्णा सिंह राजपूत फरार थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंश को पहले गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक कृष्णा सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गई। बिलहरा पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कृष्णा सिंह ने बताया कि पुत्रमोह और पैसों के लालच में आकर फर्जी काम कराया था। जिसमें परीक्षा देते पकड़े गए उक्त फर्जी छात्रों की आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी का फायदा उठाया था। मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनाया था 12 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा परीक्षा केंद्र में कक्षा 12वीं के भौतिक, अर्थशास्त्र और पशुपालन विषय की परीक्षा चल रही थी। केंद्र अध्यक्ष विजय कुमार पचौरी ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इसी दौरान कक्ष क्रमांक-18 में छात्र अंश राजपूत और कक्ष क्रमांक- 17 में छात्र पवन लोधी जिनकी परीक्षा में उपस्थिति व फोटो संदिग्ध पाई गई। संदेह होने पर परिवेक्षक और संबंधित कक्षों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से प्रवेश पत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच कराई गई।
जांच में छात्र अंश राजपूत की जगह अन्य व्यक्ति जिसका नाम बाबूलाल अहिरवार और छात्र पवन लोधी की जगह पर भूपेंद्र यादव परीक्षा देने के लिए बैठे मिले। आरोपियों ने फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर रखे थे। शिकायत पर पुलिस ने दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था।