Friday, July 18, 2025
24.2 C
Bhopal

वर्किंग प्लान लेकर नहीं पहुंचे PWD अफसर, सांसद की फटकार

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद आलोक शर्मा ने शुक्रवार को फिर से जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम समेत अन्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इसमें वर्किंग प्लान लेकर नहीं आने पर सांसद ने पीडब्ल्यूडी अफसरों को फटकार लगाई। बैठक में फैसला हुआ कि स्कूलों में ई-रिक्शा प्रतिबंधित किए जाएंगे। एक सप्ताह में लेफ्ट टर्न सुधारे जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी अफसरों के प्लान नहीं लाने पर सांसद ने कहा कि अधिकारी जब भी बैठक में आएं, तैयारी के साथ आएं। अफसर एक सप्ताह में लेफ्ट टर्न व्यवस्था सुधारने का प्लान एस्टीमेट के साथ तैयार करके दें। शहर के 42 चौराहे हैं, जिनमें लेफ्ट टर्न की समस्या है।

इनमें 29 चौराहे पीडब्ल्यूडी और 13 नगर निगम के हैं। दोनों विभाग के अधिकारी मैनिट के ट्रैफिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर इन सभी चौराहों की रिपोर्ट एस्टीमेट के साथ प्रस्तुत करेंगे। लेफ्ट टर्न सुधारने के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।

कलेक्टर बोले- ई रिक्शा में भेजना ठीक नहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ई-रिक्शा को स्कूलों में प्रतिबंधित करने को कहा। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को ई-रिक्शा में बैठाकर स्कूल भेजना ठीक नहीं है। अतिक्रमण और सड़कों से कंडम वाहन हटाने की मुहिम की भी समीक्षा की गई। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से दो-तीन दिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका, लेकिन बाद में लगातार यह मुहिम जारी है।

सांसद बोले- ट्रांसफॉर्मर और खंबों को भी हटाएं

सांसद शर्मा ने सड़कों पर बेतरतीब तरीके से लगाए गए विद्युत ट्रांसफॉर्मर और खंबों को हटाने कलेक्टर से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में इसके लिए नई पॉलिसी बनाने पर चर्चा हुई थी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि विद्युत विभाग की कमेटी बन चुकी है। इसकी एक बैठक भी हो चुकी है। अगली बैठक में विद्युत विभाग की एमडी और सक्षम अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया।

सांसद शर्मा ने कहा, पॉलिसी ऐसी बने कि भविष्य में यदि किसी को भी अपने घर के सामने रोड पर या कॉलोनी में विद्युत खंबे लगाना है, ट्रांसफॉर्मर लगाना है तो उसके लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की अनुमतियां लेना आवश्यक किया जाए। जिससे बिजली के खंबे और ट्रांसफॉर्मर शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक न बने।

पार्किंग व्यवस्था पर भी हुई बात पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट पार्किंग आम नागरिकों के लिए है, न कि स्थायी मासिक पास धारकों के लिए। उन्होंने कहा, पार्किंग स्थल सुबह 8 से लेकर रात 11 बजे तक खुलने चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मासिक पास की व्यवस्था तत्काल समाप्त की जाए। ताकि आमजन के लिए पार्किंग अधिक सुलभ हो सके।

Hot this week

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

कोर्ट ने पिता को सौंपी थी बच्ची की कस्टडी

भोपाल के गौतम नगर में रहने वाली राखी सिन्हा...

Topics

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

कोर्ट ने पिता को सौंपी थी बच्ची की कस्टडी

भोपाल के गौतम नगर में रहने वाली राखी सिन्हा...

मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या

मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा में...

गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

भोपाल पुलिस के कुख्यात गैंगस्टर जुबेर मौलाना का सिर...

क्राइम ब्रांच ने 30 किलो गांजे के साथ दबोचे गांजा तस्कर साले जीजा

भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्कर जीजा साले को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img