भोपाल के हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी, यौन शोषण और जमीन कब्जाने के मामलों में लिप्त मछली परिवार के 9 भाइयों की पुलिस ने आपराधिक कुंडली तैयार की है। सभी के कारोबार से लेकर करीबियों तक की जांच की जा रही है। इस जांच में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सभी मछली भाई शहर में रुतबा बढ़ाने और धाक जमाने फिल्मी अंदाज में काम करते थे। सभी पर 50 से अधिक केस दर्ज हैं। परिवार में शासन और प्रशासन तक के हिस्से कर दिए गए थे। सभी भाइयों की अपनी-अपनी भूमिका तय थी। |
मध्य प्रदेश के खरगोन में रक्षित निरीक्षक(आरआई) द्वारा आरक्षक से मारपीट के मामले में गुरुवार को आदिवासी समाज ने विरोध करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जयस कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, इनके साथ ही विधायक केदार डाबर, झूमा सोलंकी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाइक भी मौजूद रहे। |
भोपाल जिले के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय शूटर्स पर कारतूसों की तस्करी करने की आशंका जताई जा रही है। यही कारण है कि उनसे जिला प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। दो दिन में टीम ने 32 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शूटर्स से पूछताछ कर ली है, जबकि 48 शूटर्स से पूछताछ की जानी बाकि है। |
दतिया जिले से मोर छठ मेले में दुकान लगाने आए एक परिवार को बड़ा सदमा लगा है। ग्वालियर के डबरा के पास स्थित हरसी हाई लेवल नहर में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। उनकी पहचान 18 वर्षीय गुनगुन मोगिया और 16 वर्षीय भाई गौरव के रूप में हुई है। |
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील से माता वैष्णो देवी यात्रा पर गए लोगों में से लापता दो युवक परमानंद गुर्जर और अर्जुन गुर्जर सकुशल मिल गए हैं। वे जम्मू से ट्रेन में बैठकर मंदसौर के लिए निकल गए हैं। वहीं तीन घायलों का कटरा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। |
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से तीन वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बच्ची शौच के लिए अपने परिवार से कुछ दूरी पर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। |
कैलारस में यूरिया खाद न मिलने पर किसानों ने नेशनल हाइवे 552 पर थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। सुबह साढ़े नौ बजे से जाम एक घंटे लगा रहा। किसानों का आरोप है कि चार दिन से टोकन हाथ मे लेकर घूम रहे है। |
भोपाल में गणेशोत्सव की धूम है। गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों और बाजारों तक गणेश प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं। इस बार पंडालों में एक से बढ़कर एक झांकियां देखने को मिल रही हैं, कहीं भगवान गणेश माता ऋद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान हैं, तो कहीं गजानन परिवार सहित शिवलिंग और मां पार्वती के साथ नजर आ रहे हैं। |