भोपाल के थाना निशातपुरा इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर राजू ईरानी और उसके गुगो॔ ने अमन कॉलोनी स्थित पति-पत्नी से घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। इसके साथ ही राजू ईरानी और उसके गुगो॔ ने दंपती के घर में आग भी लगा दी । जानकारी मुताबिक वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हैं । मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीनों आरोपियों को जल्द की दबोच लिया जाएगा । मामले में एसआई अशोक शर्मा ने बताया कि फरियादी अप्सरा अली पति साबिर अली (25) निवासी शिया मस्जिद के पास अमन डेरी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार को लगभग 5:00 बजे वह और उसके पति साबिर घर पर थे । इतने में पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम उर्फ बाबू, आबिद अली उर्फ राजू ईरानी और काला उर्फ जाकिर मेरे घर में घुस आए और मुझे और मेरे पति को गंदी-गंदी गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो तीनों ने मेरे साथ और मेरे पति के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। मामले में फरियादी ने बताया कि मारपीट करने के बाद राजू ईरानी और उसके गुंडों मेरे घर के कमरे में आग लगा दी । मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
कौन है राजू ईरानी
राजू ईरानी, उर्फ आबिद अली पूरे ईरानी गैंग का मुख्य सरगना है । जिसकी अपराध यात्रा 2006 से निशातपुरा थाने के पहले केस से शुरू हुई। 20 से ज्यादा मामलों में नामजद, दिल्ली और जयपुर लूट , महाराष्ट्र में MCOCA, फर्जी पासपोर्ट से ईरान भागना। जैसे कारनामे में इसके नाम है ।




