मासूम से ज्यादती के आरोपी की पहचान, बंदी नंबर 3075
भोपाल में कमला नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में 3 साल की मासूम से ज्यादती के आरोपी को जेल में बंदी नंबर 3075 के रूप में नई पहचान मिली है। उसे विचाराधीन बंदी वार्ड के ब खंड के हॉल नंबर 17 में रखा गया है। यहां उसके साथ 86 अन्य कैदी बंद हैं। जेल जाने के बाद से ही कासिम गुमसुम है। बुधवार की शाम से गुरुवार की दोपहर तक उसने कुछ नहीं खाया था। इसकी जानकारी जेल के जिम्मेदारों तक पहुंची तो उन्होंने कासिम से बात की। इसके बाद उसने गुरुवार की रात को खाना खाया।
इधर, जल्द से जल्द मामले का चालान को पेश करने की कोशिश में SIT एक्शन में है। मामले की जांच कर रही टीम शुक्रवार की दोपहर को कासिम के जिया कॉलोनी बैरसिया रोड स्थित घर पहुंची। इस टीम के साथ कमला नगर और निशातपुरा थाने के करीब 15 पुलिसकर्मी शामिल थे। यहां कासिम के परिजनों के बयानों को दर्ज किया गया है। उसके आचरण के संबंध में भी पूछताछ की गई है।
लव मैरिज के बाद पत्नी सेप्रेट हुई
स्कूल में जॉब से पहले आरोपी रेहान एक आईटी कंपनी में जॉब करता था। कंपनी के साथ काम के संबंध में करीब 6 साल पहले लखनऊ गया था। यहां वह एक युवती के सपंर्क में आया। दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्रेम हो गया। कासिम ने इस लड़की से पांच साल पहले शादी की। शादी लव कम अरेंज थी, हालांकि उसकी पत्नी बीते कई महीनों से उससे सेपरेट हो चुकी है। दोनों की कोई संतान नहीं है।
कम्प्यूटर हार्डवेयर का डिप्लोमा होल्डर है कासिम
कासिम बी.काम से ग्रेजुएट है। इसके बाद उसने कम्प्यूटर हार्डवेयर में डिप्लोमा किया है। स्कूल में वह कम्प्यूटर से जुड़ी टेक्निकल समस्याओं को हल करने के लिए हायर किया गया था। स्कूल परिसर में उसका आईटी संबंधी अलग से रूम बना हुआ था। इसी में बैठकर कसिम काम किया करता था।
बच्ची की मां ने सोमवार को की थी शिकायत
बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत की थी कि उनकी 3 साल की बेटी के साथ टीचर ने गलत काम किया है। दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसकी शिकायत करने वे स्कूल पहुंचीं। उन्होंने टीचर का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।
मंगलवार को पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर कासिम की जानकारी जुटाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी बना दी , जिसे एएसपी महिला अपराध निधि सक्सेना लीड कर रही हैं। इसमें कमला नगर थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी भी हैं। गुरुवार को हिंदू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भदभदा रोड स्थित स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। सभी की स्कूल की मायन्यता रद्द करने की मांग थी। गुरुवार की दोपहर को प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया।
बाल कल्याण समिति ने बच्ची की मां के बयान दर्ज किए
बाल कल्याण समिति ने बच्ची की मां के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल से आने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी। बातचीत करने पर उसने बताया कि स्कूल में अंकल ने गंदी हरकत की। उसे लेकर स्कूल पहुंची और शिकायत की। स्कूल मैनेजमेंट ने ध्यान नहीं दिया, अगले दिन थाने में शिकायत की। प्रिंसिपल से पुलिस ने बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। जबकि, बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर रेशेस दिख रहे थे। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी की पुष्टि की। बच्ची ने भी समिति के सामने फोटो देखकर आरोपी की पहचान की
सात दिन में होगा चालान पेश, साक्ष्य जुटा रही एसआईटी
मामले की जांच कर रही एसआईटी साक्ष्यों को जुटाने में लगी है। बच्ची का मेडिकल करने वाले डॉक्टर्स की टीम से भी बात की गई है। तमाम साक्ष्यों को पुख्ता करने के बाद एसआईटी सात दिन में चालान पेश कर सकती है।
शिक्षा मंत्री ने क्या बयान दिया
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी, स्कूल सिस्टम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति विशेष को यह न लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। चिंता से इस विषयों को लिया जा रहा है।
सीएम ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। इस घटना की निंदा करता हूं। मैंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।