इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने एक शादीशुदा महिला से रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने पीड़िता को अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी थी। परेशान होकर महिला ने अपने पति और परिवार को पूरी घटना बताई, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली।
पुलिस के मुताबिक, इलाके में रहने वाली महिला ने सहरोज उर्फ शोएब (निवासी गणेश धाम कॉलोनी) पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी, जहां करीब दो साल पहले उसकी पहचान शोएब से हुई।
बातचीत बढ़ने के बाद शोएब उसे पसंद करने लगा, लेकिन महिला ने उसे स्पष्ट कर दिया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इसके बावजूद शोएब ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पति को सब कुछ बताने की धमकी दी।
आरोप है कि शोएब ने धमकाया कि अगर महिला ने उससे बात नहीं की, तो वह उसके दोनों बच्चों को जान से मार देगा। 2 मार्च को उसने जबरन उसके घर आकर रेप किया और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह लगातार संबंध बनाने के लिए डराने-धमकाने लगा।
19 मार्च को शोएब ने पीड़िता के मोबाइल पर कुछ फोटो और वीडियो भेजे, जिससे वह और ज्यादा डर गई और काम पर जाना बंद कर दिया। जब परिवार वालों ने पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद शनिवार को पति और अन्य परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।