भोपाल के कटारा हिल्स के अमलतास स्वर्ण कुंज कॉलोनी के लोग जलभराव से परेशान है। कॉलोनी की मुख्य सड़कों पर पानी भरा है, जिससे रहवासियों का आने जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं खुले पावर सप्लाई बोर्डों से गंभीर हादसे का खतरा भी मंडरा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी उठी आवाज
भोपाल युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अनिकेत द्विवेदी ने 2 अगस्त को रहवासियों को होने वाली परेशानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। लेकिन अब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है।

विधायक, महापौर और कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे विधायक, महापौर, कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर तक को कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। बावजूद इसके सरकारी तंत्र उदासीन बना हुआ है। वहीं लोगों ने बताया कि लगातार हो रहे जलभराव के कारण मलेरिया, पीलिया और निमोनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। कॉलोनी के बोरवेलों का भूजल भी दूषित हो चुका है। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।
रहवासियों की मांग समस्या का समाधान हो
यहां रहने वाले लोगों का सवाल है कि अगर जलभराव के कारण करंट फैलने से कोई जानलेवा हादसा हो जाए, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? वहीं लोगों ने जल्द से जल्द जलभराव समस्या के समाधान की मांग की है।