टॉप-न्यूज़

40 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए रेवेन्यू इंस्पेक्टर सस्पेंड

देपालपुर के रेवेन्यू इंस्पेक्टर नरेश बिवलाकर को रिश्वतखोरी के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने यह फैसला 18 अक्टूबर को बिवलाकर के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद लिया, जब उन्हें 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। सस्पेंशन के दौरान बिवलाकर का मुख्यालय सांवेर रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दरअसल उजालिया के रहने वाले भगवान कुमावत ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके व अन्य के नाम पर 0.437 हेक्टेयर जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया।इसका तहसीलदार कोर्ट देपालपुर में केस चल रहा था।

तहसीलदार कोर्ट देपालपुर ने 26 सितंबर 2024 को कब्जा हटाने का आदेश दिया, जिसका पालन रेवेन्यू इंस्पेक्टर नरेश बिवलाकर और पटवारी को कराना था। इसके बदले बिवलाकर ने 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से पहली किस्त 70 हजार रुपए वह पहले ही ले चुके थे। दूसरी किस्त 80 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।

इस बीच 18 अक्टूबर को लोकायुक्त ने बिवलाकर को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770