भोपाल में धोखाधड़ी मामले में RKDF ग्रुप की एसआरके यूनिवर्सिटी पहुंची हैदराबाद पुलिस
भोपाल के मिसरोद स्थित आरकेडीएफ ग्रुप की एसआरके यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री मामले में जांच करने हैदराबाद पुलिस पहुंची है। मिसरोद पुलिस स्टेशन के टीआई राजबिहारी शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले हैदराबाद पुलिस भोपाल आई थी। शिक्षा के मामले में उनके यहां धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। उसी मामले की जांच के लिए आए हैं। एसआरके में इस संबंध में जांच करना है। रविवार के बाद सोमवार को भी अवकाश के कारण जांच नहीं हो पाई। मंगलवार को कॉलेज खुलने के बाद टीम वहां जांच के लिए गई है। उन्होंने पुलिस सुरक्षा मांगी है। इससे ज्यादा जानकारी हैदराबाद पुलिस या कॉलेज प्रबंधन ही दे सकता है।बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने फरवरी में ग्रुप के असिस्टेंट प्रोफेसर केतन सिंह को फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।