भोपाल में बुधवार को परिवहन विभाग ने एलपीजी से दौड़ रही 6 गाड़ियों को जब्त किया। इन वाहन मालिकों से 18 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड ने यह कार्रवाई की। अनधिकृत रूप से एलपीजी गैस से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 6 ऐसे वाहनों को जब्त किया गया, जो अवैध रूप से एलपीजी का उपयोग कर रहे थे। इन वाहनों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल के परिसर में खड़ा कराया गया है।

नियमों को तोड़ने पर भी कार्रवाई इसके अलावा अन्य नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 18000 रुपए जुर्माना वसूला। तीन टीमों ने यह कार्रवाई की।