E paper

Russia-Ukraine Conflict Live: राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है रूसी सेना, नाटो देशों की चेतावनी बेअसर

Russia-Ukraine Conflict Update : रुस और यूक्रेन की जंग के बीच ताजा जानकारी मिली है कि राजधानी कीव के पास यूक्रेन का मिलिट्री प्लेन क्रैश हो गया है। इस विमान में 14 लोग सवार थे। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमलों के साथ नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया, जिसमें क्रूज मिसाइल भी शामिल है। न्यूज एजेंसी AFP ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि यूक्रेन के ओडेशा के पास 18 लोगों की मौत हुई है। रूस ने जंग का ऐलान करते ही एक साथ यूक्रेन के 11 शहरों पर अटैक कर दिया है। मोटे तौर पर यूक्रेन की राजधानी कीव समेत यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में मौजूद शहरों को निशाना बनाया गया है।रुसी सेना ने मिसाइलों औररूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन ने रुसी सेना के क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुसने का एक वीडियो भी जारी किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्थानीय मीडिया ने यूक्रेन की राजधानी कीव में विस्फोटों की सूचना दी है। राजधानी के मुख्य हवाईअड्डे के पास भी गोलियों की आवाज सुनी गई है। इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने कब्जा करने आए 50 रूसी को मार गिराया है। वहीं AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक रुसी हमले में 40 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गये हैं, जबकि हमले में 10 नागरिकों की भी मौत हुई है। रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस अपने सटीक हथियारों से नष्ट कर दिए हैं।

आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार की सुबह यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा कर दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि रूसी सेना यूक्रेन के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को सटीक हथियारों से नष्ट कर रही है। उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमिर जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम रूस के सामने ना तो झुकेंगे और ना ही हम सरेंडर करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि मास्को को अगर लगता है कि हम उनके सामने झुक जायेंगे तो वे गलतफहमी में हैं। जेलेंस्की ने अपने नागरिकों से अपील की है कि अगर आप हथियार उठा सकते हैं तो सामने आयें और यूक्रेन की रक्षा करें।

दुनिया की प्रतिक्रिया

उधर, फ्रांस और इटली ने रुस से फौरन सेना वापस लेने का आग्रह किया है। वहीं यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है । यूक्रेन ने दूसरे देशों के साथ-साथ पीएम मोदी से भी मदद मांगी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770