E paper

Russia Ukraine War: भारतीय नागरिकों को जमीनी रास्ते से निकालने की कोशिश, विदेश मंत्रालय ने हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाक में भेजी टीमें

Russia Ukraine War : यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच भारतीय दूतावास वहां रह रहे भारतीयों को सुरक्षित रखने और उन्हें बाहर निकालने के सभी प्रयासों में जुटा है। यूक्रेन में भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि हम यहां प्रशासन के संपर्क में हैं। भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और प्रयास कर रहा है कि हमारे नागरिकों को यहां यूक्रेन से कैसे निकाला जा सकता है। दूतावास यूक्रेन में छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सहायता करना जारी रखे हुए है। यूक्रेन से भारतीयों को निकालने पर हंगरी में भारतीय दूतावास भी हर संभव मदद कर रहा है। विदेश मंत्रालय की टीमें हंगरी, स्लोवाक रिपब्लिक और रोमानिया के दूतावासों के संपर्क में हैं और भारतीयों को जमीनी रास्ते से यूक्रेन से निकालने की कोशिश में जुटी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
छवि

जंग के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र खौफ के मारे कीव में भारतीय दूतावास के बाहर इकट्ठा हो गए। चूंकि सभी को दूतावास परिसर में रखा नहीं जा सकता था, इसलिए दूतावास के नजदीक एक सुरक्षित स्कूल परिसर में छात्रों को रखा गया है। कीव में जमीनी स्थिति को देखते हुए इस पूरी प्रक्रिया में कुछ समय लगा, लेकिन अब नए छात्रों के आने पर उन्हें भी सुरक्षित परिसर में ले जाया जा रहा है। दूतावास के बाहर फिलहाल कोई भारतीय नहीं फंसा है। यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि जब तक यूक्रेन से हर भारतीय वापस हमारे देश नहीं पहुंच जाता, तब तक भारतीय दूतावास यहां काम जारी रखेगा।

राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि यूक्रेन में हमारा दूतावास खुला है और लगातार काम कर रहा है। युद्ध के चलते एयर स्पेस बंद कर दिया गया है, जिसके चलते स्पेशल फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। इस स्थिति में मेरी यहां यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि आप जहां हैं, वहीं रहें। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि भारत इस पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है। मुरलीधरन ने कहा कि केंद्र सरकार वहां फंसे देश के छात्रों सहित 18,000 भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगी और उनसे कीव में भारतीय दूतावास के निर्देशों का अनुपालन करने को कहेगी। एअर इंडिया का एक विमान, जो यू्क्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बृहस्पतिवार सुबह कीव रवाना हुआ था, वह दिन में वापस लौट आया, क्योंकि रूसी हमले के चलते वहां का वायु क्षेत्र बंद कर दिया गया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770