अनमोल समाजसेवी संस्थान प्रोजेक्ट साहस भोपाल
आज दिनांक 28/03/2024 को Alliance india के सहयोग से प्रोजेक्ट साहस अनमोल समाज सेवी संस्थान के द्वारा संचालित किया जा रहा है |
मध्य प्रदेश भोपाल मैं साहस प्रोजेक्ट के द्वाराl advocacy meeting with law enforcement agency meeting का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ कॉलेज प्रोफेसर डॉ यश तिवारी, जिला विधिक कार्यालय से एडवोकेट अभिषेक द्विवेदी जी, अशोका गार्डन थाने से उप निरीक्षक सुशीला मैडम जी, मंगलवार थाने से सब इंस्पेक्टर कमला मैडम जी, एडवोकेट वाजिद जी , जबलपुर, इंदौर ,रायसेन , विदिशा, नर्मदमपुरम से ट्रांसमैन, ट्रांसवूमन के सभी लीडर्स व्यक्ति उपस्थित हुए एवं जागरण लेक सिटी कॉलेज लॉ स्टूडेंट लोगों ने भी भाग लिया साथ ही साथ एमएसडब्ल्यू (MSW) के स्टूडेंट भी उपस्थित हुए|
बैठक में चर्चा बैठक में ट्रांसजेंडर्स समुदाय से संबंधित समस्या हम तक यदि आती है तो हम हमेशा हल करने में सदैव तत्पर रहेंगे पुलिस विभाग द्वारा मार्गदर्शन दिया गया
DALSA_ एडवोकेट अभिषेक सर द्वारा ट्रांसजेंडर एक्ट 2019 में जो लागू हुआ उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई