SBI क्रेडिट कार्ड का कस्टूमर केयर अधिकारी बनकर 02 लाख की ठगी करने वाले खाता धारक को सायबर क्राईम की टीम ने बिहार से किया गिरफ्तार
आरोपी दिल्ली मे रहकर विभिन्न बैंकों खाता खुलवाकर फ्रॉड हेतु उपलब्ध कराता है। अंत में एटीएम से रूपये कैश निकाल लेते थे। भोपाल:- दिनांक 23 मार्च 2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड का कस्टूमर केयर अधिकारी बनकर 02 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के खाता धारक को गिरफ्तार किया है । *घटनाक्रम:-* दिनांक 29 जनवरी 2022 को आवेदिका ईला अस्थाना निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि उसको SBI Credit Card Customer care अधिकारी अमित शर्मा द्वारा कार्ड प्रोटेक्शन प्लान के तहत ईयरली लगने वाले चार्ज के रूपये वापस करने हेतु काल प्राप्त हुआ था। जिस पर अमित शर्मा द्वारा कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उसके साथ लगभग 02 लाख रूपये की ठगी हुई है। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव कॉलिंग मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरुध्द अपराध क्रमांक 22/2022 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। *तरीका वारदात:-* आरोपी बिहार राज्य का मूल निवासी है जो वर्तमान मे दिल्ली में रहता है। वह दिल्ली मे रहकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर फ्रॉड हेतु कॉल सेंटर संचालको को किराये पर बैंक खाता उपलब्ध कराता है। *पुलिस कार्यवाही:-* सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को मुजफ्फरपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पहले ही दिल्ली से तीन आरोपी गुरमीत, शुभम एवं जितेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, सिमकार्ड एवं चैकबुक जप्त हुई है। *पुलिस टीम:-* उनि भरत लाल प्रजापति, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 3418 आदित्य साहू एवं आर. 2411 धीरेंद्र*गिरफ़्तार आरोपी:-* क्र. नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय 1 चंदन कुमार महतो निवासी सकरा, मुजफ्फरपुर, बिहार ग्रेज्यूशन फ्रॉड हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराना। *एडवायजरी-* फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फायनेंसियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क करें। *निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-* 1. कॉल पर किसी को भी अपनी बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें भले ही बैंक वाले आपसे मांग रहे हो। 2. ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं होती । 3. ऑनलाईन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे। 4. ऑनलाईन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो। 5. किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें। 6. कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें । 7. ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़े । 8. किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें । 9. केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें । *नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 एवं 1930 पर दे।*