आपका एम.पी

Seoni Student News : यूक्रेन में फंसा घंसौर का छात्र, स्वदेश लौटने नहीं मिल रही फ्लाइट

जिले के घंसौर निवासी डाक्टर मुन्ना प्रसाद साहू का पुत्र शुभम यूक्रेन गया है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने की आशंका व स्वदेश लौटने के लिए फ्लाइट नहीं मिलने से छात्र के स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि हर दिन स्वजनों की बेटे से बात हो रही है। घंसौर के अलावा जिले के आदेगांव निवासी प्रवीण नेमा का पुत्र आयुष भी सूक्रेन में फंसा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डाक्टर बनने यूक्रेन गया है छात्र : यूक्रेन में डाक्टर की पढ़ाई करने गए घंसौर निवासी शुभम के पिता मुन्ना प्रसाद साहू ने नईदुनिया से चर्चा के दौरान बताया कि शुभम पांच सालों से यूक्रेन में डाक्टर की पढ़ाई कर रहा है। यूक्रेन की तरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से शुभम ने पढ़ाई करते हुए नौ सेमेस्टर निकाल लिए हैं। करीब एक साल का कोर्स और बचा है।

एक दिन पहले जानकारी मिलने से बढ़ी चिंता : छात्र के पिता मुन्ना प्रसाद साहू ने बताया कि एक दिन पहले ही 15 फरवरी को बेटे से हुई बात के बाद यूक्रेन में बिगड़े हालात की जानकारी मिली है। इसके बाद से ही उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि यूक्रेन में छात्र शुभम सुरक्षित है, फिर भी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात बनने से पुत्र की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

फ्लाइट नहीं, वीजा भी नहीं बन रहा : छात्र शुभम के पिता ने बताया है कि यूक्रेन से स्वदेश वापस लौटने के लिए कोई फ्लाइट नहीं मिल रही है। 20 फरवरी को यूक्रेन से दोहा तक जाने के लिए शुभम ने टिकट बुक कराई है। दोहा अलग देश होने के कारण यहां जाने के लिए नया वीजा लग रहा है, इसके लिए शुभम दो दिनों से प्रयास कर रहा है लेकिन वीजा नहीं बन पा रहा है। छात्र शुभम के पिता मुन्ना प्रसाद ने चिंता जाहिर करते हुए बताया है कि यदि किसी तरह शुभम दोहा तक पहुंच गया और वहां 91 घंटे से ज्यादा रुक गया तो दोहा सरकार उसे अपने कब्जे में ले लेगी जिससे परेशानी और बढ़ सकती है।

नेटवर्क, बिजली बंद होने की अफवाह से परेशान हैं छात्र : घंसौर निवासी मुन्ना प्रसाद साहू ने बताया कि उनकी बेटे शुभम से हर दिन बात हो रही है। यूक्रेन में युद्ध की आशंका के चलते नेटवर्क और बिजली बंद होने की अफवाह फैली हुई है इससे शुभम परेशान है। हालांकि अब तक यूक्रेन में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने बेटे शुभम के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी फिलहाल कहीं नहीं दी है, लेकिन उन्होंने सरकार से शुभम को जल्द से जल्द स्वदेश वापस लाने की गुहार लगाई है।

आदेगांव के छात्र ने कहा पापा अब सामान्य है स्थिति : जिले के घंसौर के अलावा लखनादौन विकासखंड के आदेगांव निवासी आयुर्वेदिक डाक्टर प्रवीण नेमा का पुत्र आयुष नेम अभी डाक्टर की पढ़ाई करने यूक्रेन गया है। बुधवार को आयुष ने अपने पिता से बात की है जिसमें उसने बताया है कि मंगलवार को स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन आप वहां सामान्य स्थिति हो गई है, इससे चिंता करने की बात नहीं है। हालांकि नईदुनिया से चर्चा के दौरान छात्र आयुष के पिता प्रवीण नेमा ने बताया है कि जिस तरह से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद की जानकारियां मिल रही हैं उससे बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बनी हुई है। उन्होंने बताया है कि यूक्रेन की स्थिति को देखकर बेटे से वापस लौटने की बात कही थी, लेकिन बेटे ने पढ़ाई का नुकसान होने व स्थिति सामान्य होने की बात कहते हुए फिलहाल आने से मना कर दिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770