अपराधटॉप-न्यूज़

80 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर दरांता मारा

मंदसौर | गैस की टंकी भराने के विवाद में 80 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर दरांता मार दिया। मामले में आरोपी पर केस दर्ज हुआ। नारायणगढ़ पुलिस के अनुसार मामला ग्राम बरूजना का है। मदनलाल नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव के ही आरोपी राहुल बलाई ने गैस की टंकी भराने की बात को लेकर हुए विवाद में मांगीलाल बलाई (80) के सिर पर दरांता मार दिया। इससे उन्हेंचोट आई। जान से मारने की धौंस भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770