सिंहस्थ-2028:लंबी अवधि वाले काम सितंबर 2027 तक पूरा करने के निर्देश
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों की शुक्रवार को मंत्रालय में समीक्षा की। बैठक का फोकस ऐसे कामों पर रहा जिनमें 3 साल या अधिक लगेंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि लंबी अवधि के महाकुंभ वाले काम हर हाल में सितंबर 2027 तक पूरे किए जाएं।
मुख्य सचिव ने मंत्रालय में नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, पीएचई, वन सहित तमाम विभागों के साथ सिंहस्थ के कामों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माणाधीन इंदौर-उज्जैन 6 लेन एक्सप्रेसवे पर हो रहे खर्च के लिए अधिकारी योजना बनाएं।जल संसाधन की तरफ से प्रभारी सचिव जॉन किंग्सली ने प्रेजेंटेशन दिया। हालांकि शिप्रा पर बनने वाले कई बैराजों और अन्य कामों के शुरू होने में हो रही देरी को लेकर ने नाराजगी जताई।