भोपाल में बीते दिनों सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दफेसबुक, इस्टाग्राम, वॉट्सअप का गलत उपयोग करने के मामले में 3 युवाओं पर 6 महीने का बैन लगा दिया है। फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3(1) ख 3 (1) ग के तहत कार्यवाही की है। अब यह अगले 6 महीने के लिए किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर सकते हैं। ऐसा करते पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।तीनों आरोपियों जिनमें से एक के खिलाफ थाना मंगलवारा में तथा अन्य 2 के खिलाफ थाना हनुमानगंज मे अपराध कायम है। उक्त आदेश की प्रति तामील कराई गई। उनके द्वारा उपयोग किए गए मोबाईल में इस्टॉट किए गए सोशल मीडिया से संबंधित एप डिलीट करा दिए गए। उनसे बाउंड भी भरवाया गया। इसमें कहा गया कि अगले आगामी 6 माह तक किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग नहीं करेंगे। इसका उल्लंघन किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।इसके अतिरिक्त उपरोक्त अनावेदको के विरूध धारा 108 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस जोन-3 भोपाल द्वारा भविष्य में सदाचार व सदभावना बनाए रखने के लिए 1 साल के लिए बाउंड ओवर किया गया है। भविष्य मे भी इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर की जाएगी।