भोपाल में शेयर व्यापारी की पत्नी तीसरी मंजिल से गिरी
भोपाल में शेयर व्यापारी की पत्नी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसे के समय बच्चे कमरे के अंदर थे। जब मां काफी समय तक नहीं दिखी, तो उन्होंने बालकनी में जाकर देखा। मां का लहूलुहान शव नीचे पड़ा देख वे चिल्लाने लगे।
घटना सोमवार दोपहर 3 बजे मिसरोद के दानिश नगर इलाके की है। परिजन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस मामले में महिला के घर में विवाद की बात भी सामने आ रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने सुसाइड की आशंका भी जताई है।
टीआई ने बताया- सुसाइड नोट नहीं मिलाथाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने बताया कि हमिटेज कॉलोनी निवासी अभिषेक जैन शेयर व्यापारी हैं। उनका परिवार तीसरे माले पर फ्लैट में रहता है। सोमवार दोपहर उनकी पत्नी सारिका जैन (43) तीसरे माले से नीचे गिर गईं। अब तक की जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। घटनास्थल पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। सभी एंगल पर जांच की जा रही है।