इंदौर के तिलक नगर इलाके में रविवार दोपहर कपड़े सुखाने के लिए दूसरी मंजिल की बालकनी में गई 20 वर्षीय छात्रा खुशी बंसल का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। गंभीर चोट लगने पर उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब चार घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
तिलक नगर पुलिस के अनुसार, खुशी निवासी संविद नगर बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। हादसे के समय परिवार घर में ही मौजूद था। सिर में गहरी चोट आने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी।
भाई राजू ने बताया कि परिवार किराए के मकान की दूसरी मंजिल पर रहता है। पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं और भाई निजी काम में लगे हैं। खुशी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।