टॉप-न्यूज़

मंगलवारा में रविवार रात की घटना:सुपारी व्यापारी से मांगी रंगदारी

भोपाल के मंगलवारा की कुम्हार गली में सुपारी के थोक कारोबारी मुलायम चंद जैन (65) से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रविवार रात उनकी दुकान पर पहुंचे नकाबपोश बदमाश ने रंगदारी मांगी। व्यापारी के इनकार करने पर बदमाश ने पिस्टल से 2 फायर कर दिए। एक गोली दुकान के करीब और दूसरी दीवार पर धंस गई। इसके बाद बदमाश स्कूटर से भाग निकला। गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल किराना व्यापारी एसोसिएशन के विवेक साहू सहित अन्य व्यापारी मंगलवारा थाने पहुंचे। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।

फायर के बाद भी डरे नहीं, आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो भागा विक्की जैन ने बताया कि उनकी दुकान कुम्हार गली में है। यहां शाम के समय पिता बैठते हैं। रविवार की शाम को मैं खाना खाने घर चला गया। रात करीब 8:30 बजे अज्ञात बदमाश मंकी कैप पहनकर दुकान पर पहुंचा। वहां उसने पिता से पांच हजार रुपए की अड़ीबाजी की। पिता ने रकम देने से इनकार कर दिया।

तब आरोपी ने धमकाने के लिए एक पिस्टल निकाली और हवा में फायर किया। पिता बिना डरे कुर्सी से उठे, आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। तभी आरोपी ने भागते हुए दूसरा फायर किया। इस बार गोली एक दीवार में जाकर धंस गई। तत्काल पिता ने मुझे जानकारी दी। मैं अन्य कारोबारी मित्रों के साथ पिता को लेकर थाने पहुंचा। रात करीब एक बजे तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी। पुलिस कार्रवाई कर रही है। देर रात तक बदमाश की तलाश में टीमें जुटी हुई थीं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770