टीला पुलिस ने जुआ के अड्डे पर मारी रेड, सात आरोपियो से 53,353/- रूपये नगदी जप्त
अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(का.व्य.) श्री अवधेश गोस्वामी (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशों एवं पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्रीमति शालिनी दीक्षित (रा.पु.से.), के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त शाह.बाद संभाग भोपाल श्री निहित उपाध्याय (रा.पु.से.) के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम एवं जुआरियो की धडपकड का अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे दिनांक 05/02/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र मे कुछ लोग अज्जू के घर के पास गली मे तास के पत्तो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है , कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम को सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, जिनके द्वारा अज्जू के घर के पास इन्द्रानगर मे दबिश दी गई जहाँ सात व्यक्ति तास के पत्तो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हे अभिरक्षा मे लिया गया जिन्होने अपना नाम 1.उजेर नि. बागमुफ्ती टीला, 2. मोह. अल्फेज नि. बागमुफ्ती टीला, 3. रईश उर्फ बब्लू नि. बागमुफ्ती टीला, 4. जावेद नि. कांग्रेसनगर टीला, 5. शेरू नि.एशबाग , 6. अब्दुल खालिद नि. कोहेफिजा, 7. मोह. इमरान नि. पुतलीघर टीला भोपाल का होना बताये जिनके पास व फड से कुल जुमला 53353/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद अपराध क्र. 28/24 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
जप्तशुदा मशरूका – तास के पत्ते व नगदी 53353/- रूपये
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी टीला निरीक्षक आफताब खान, उनि सुशील, उनि बद्रीप्रसाद, सउनि बी.आर.सूर्यवंशी, सउनि लालसिंह, सउनि आर.एस.कुस्तवार, प्र.आर.
विनेश तिवारी, प्र.आर. अजीत त्रिपाठी, आर. शैलेन्द्र सिंह, आर. अनिल, म.आर. कविता, म.आर. पूजा की सराहनीय भूमिका रही ।