अशोकनगर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक किशोरी का पैर फिसलने से वो ट्रेन और प्लेटफार्म के नीचे फंस गई। सामने खड़े जीआरपी जवान ने पकड़कर उसे सूझबूझ से बाहर निकाला। किशोरी की जान बच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
मामला शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे का है। यात्रियों और परिजनों ने आरक्षक के साहसिक कार्य की सराहना की।
घटना की तीन तस्वीरें देखिए



बीना-कोटा मेमो ट्रेन से बीना की 14 वर्षीय किशोरी अपनी मां और दो भाईयों के साथ बारां जा रही थी। वह खाना लेने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरी थी। ट्रेन चलने के बाद जब वह चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने लगी।
मौके पर तैनात जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने तुरंत उसे पकड़ा और खींचकर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर निकाला। हादसे के बाद घबराई हुई किशोरी और उसके परिजनों को जीआरपी ने समझाया। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 10 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
जीआरपी थाना प्रभारी लखन रघुवंशी ने यात्रियों से सुरक्षित यात्रा की अपील की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें। चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।