आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी में लिप्त दो गुण्डा बदमाश आरोपियों को किया गिरफ्तार

दोनो आरोपियों से जप्त किया 1.300 कि.ग्रा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग 15000/-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गिरफ्तार सुदा आरोपियो के पूर्व अपराधिक रिकार्ड पाये गये।

आरोपी आमिर के खिलाफ दर्ज है लगभग 2 दर्जन आपराधिक मामले

     वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर अवैध मादक पदार्थ के परिवहन व विक्रय की सूचना एकत्रित कर एवं चाकूबाजों गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

                उक्त तारतम्य में थाना प्रभारी थाना ऐशबाग श्री जितेन्द्र गढबाल के नेत्रत्व में टीम गठित कर कार्यवाही कर  आरोपी 1- आमिर उर्फ मुर्गी पिता हामिर खान उम्र 28 साल नि. म.नं. 158 छोटा चंबल सुदामा नगर ऐशबाग भोपाल 2- शरीफ उर्फ बच्चा पिता मोह. इदरीश कुरैशी उम्र 34 वर्ष नि.पीपल वाली गली बागफरहत आफजा ऐशबाग भोपाल को लगभग के मादक पदार्थ गांजा का वजन कुल 01 किलो 300 ग्राम एंव रूपये 100 रूपये 03 नोट कुल 300/- रूपये एवं एक मोबाईल फोन नीले रंग का जिसका IMEI NO. 354331670134999 एवं 354331670135004 है जिसमें जियो कम्पनी की सिम लगी है जिसका नंबर 9179005144 है तथा एक्टिवा जिसका रजि. नं. MP-04 UH-7860 के साथ गिरफ्तार किया गया । 

घटना का विवरण – दिनांक 29/05/24 को मुखबिर की सूचना पर गुरूनानकपुरा बिजली की डीपी के पास गली में ऐशबाग भोपाल के सामने पहुँचा जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति एक एक्टिवा सिल्वर कलर की लिये हुये खडे दिखाई दिये जिसमें से एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में लाल रंग की प्लास्टिक की पन्नी लिये हुये जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा लाल रंग की प्लास्टिक की पन्नी लिये हुये व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम /पता आमिर उर्फ मुर्गी पिता हामिर खान उम्र 28 साल नि. म.नं. 158 छोटा चंबल सुदामा नगर ऐशबाग भोपाल एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शरीफ उर्फ बच्चा पिता मोह. इदरीश कुरैशी उम्र 34 वर्ष नि.पीपल वाली गली बागफरहत आफजा ऐशबाग भोपाल का बताया आरोपी आमिर मुर्गी के पास मिले मादक पदार्थ का तराजू से तौल किया जाने पर प्लास्टिक की पन्नी सहित मादक पदार्थ गांजा का वजन कुल 01 किलो 300 ग्राम पाया गया जिस संबध मे पंचनामा तैयार किया गया आरोपी का कृत्य धारा 8/20 NDPS के अंतर्गत पाया जाने से आरोपी के पास मिले मादक पदार्थ को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

  दुसरे आरोपी शरीफ उर्फ बच्चा  की तलाशी ली जाने पर उसकी पेन्ट की जेब से 100 रूपये 03 नोट कुल 300/- रूपये एवं एक मोबाईल फोन नीले रंग का जिसका IMEI NO. 354331670134999 एवं 354331670135004 है जिसमें जियो कम्पनी की सिम लगी है जिसका नंबर 9179005144 है तथा एक्टिवा जिसका रजि. नं. MP-04 UH-7860 जिसका इंजन नं. JFEW0292101 एवं चेचिस नं. ME4JF50ALKW292049 है सिल्वर कलर की है को समक्ष गवाहान विधिवत जप्त किय़ा गया व आरोपी शरीफ उर्फ बच्चा से पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधि. का मेमो लेख किया गया जिसके द्वारा अपने मेमो में अपनी एक्टिवा से अपने दोस्त आमिर मुर्गी के साथ मिलकर मादक पदार्थ गांजा अज्ञात व्यक्ति से भारत टाकिज पुलिया के नीचे से खरीदकर बेचने के लिये मादक पदार्थ गांजा लाना बताकर उक्त गांजा पुलिस ने आमिर से जप्त कर लेना बताया गया । आरोपी का कृत्य धारा 8/20 NDPS के अंतर्गत पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तारी को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

 यह है कि आरोपी आमिर मुर्गी थाना ऐशवाग का निगरानी गुण्डा बदमाश है तथा आरोपी शरीफ बच्चा पूर्व से आपराधिक पृष्ठ भूमि के है आरोपी आमिर मुर्गी एंव शरिफ बच्चा थाना ऐशवाग से एंव आरोपी आमिर मुर्गी थाना अशोका गार्डन,तथा आरोपी शरीफ बच्चा थाना स्टेशन बजरिया के अपराधो में फरार है एंव आरोपी आमिर मुर्गी की गिरफ्तारी पर थाना अशोका गार्डन के अपराध में पांच हजार रुपये की उदघोषणा की गई है । 

गिरफ्तार आरोपी –
1- आमिर उर्फ मुर्गी पुत्र हामिद उर्फ हमीद आयु-26 साल नि0 म0न0 158 ग0न0 03 अर्जुन नगर छोटा चम्बल ऐशबाग भोपाल

2- शरीफ उर्फ बच्चा पुत्र इदरीश 32 साल नि0 म0न0 01 ग0न0 02 कासिम केम्प चांदबढ़ वजरिया भोपाल

आपराधिक रिकार्ड
नाम गुण्डा- आमिर उर्फ मुर्गी पुत्र हामिद उर्फ हमीद आयु-26 साल नि0 म0न0 158 ग0न0 03 अर्जुन नगर छोटा चम्बल ऐशबाग भोपाल
क्र. अप. क्र. धारा थाना
1 96/13 294.323.506.34 भादवि. ऐशबाग
2 168/14 294.323.506.34 भादवि. ऐशबाग
3 10/15 294,323,506,34 भादवि ऐशबाग
4 277/16 294/323/324/506 भादवि0 ऐशबाग
5 140/16 110 जाफौ0 ऐशबाग
6 433/17 294,323,506 भादवि ऐशबाग
7 434/17 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
8 133/17 110 जाफौ0 ऐशबाग
9 20/17 5 (क) (ख) म.प्र. रा.सु. अधि. ऐशबाग
10 001/18 NSA ऐशबाग
11 72/18 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
12 306/18 294,323,506,34 भादवि ऐशबाग
13 307/18 294,327,506 भादवि 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
14 308/18 294,307,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
15 15/19 110 जाफौ0 ऐशबाग
16 16/20 110 जाफौ0 ऐशबाग
17 444/20 294,323,506,34 भादवि अशोका गार्डन
18 817/20 394 भादवि अशोका गार्डन
19 191/20 110 जाफौ0 ऐशबाग
20 127/22 110 जाफौ0 ऐशबाग
21 82/24 धारा 294,307,506,34 भादवि थाना अशोका गार्डन
22 262/24 458,294,327,506,34 भादवि ऐशबाग
23 263/24 20/8 एनडीपीएस ऐशबाग

नाम आरोपी- शरीफ उर्फ बच्चा पुत्र इदरीश 32 साल नि0 म0न0 01 ग0न0 02 कासिम केम्प चांदबढ़ वजरिया भोपाल
क्र. अप. क्र. धारा थाना
1 253/09 25 आर्म्स एक्ट अशोका गार्डन
2 244/09 294,506,34 भादवि अशोका गार्डन
3 388/16 294,323,34,506 भादवि अशोका गार्डन
4 231/16 326,506,147,148,149 भादवि0 ऐशबाग
5 228/17 294/307/34 भादवि0 खजूरी सड़क
6 568/17 307,34 भादवि गौतम नगर
7 144/18 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
8 379/18 392भादवि 25/27 आर्म्स रातीबड
9 375/18 34(2) आबकारी कमला नगर
10 47/18 110 जा.फौ. ऐशबाग
11 531/19 294,323,327,34,341,506 भादवि टी.टी.नगर
12 10/20 307,452,327,147,148,149 भादवि मिसरोद
13 354/20 49ए आबकारी एक्ट ऐशबाग
14 843/20 379 भादवि पिपलानी
15 931/21 294,307,34,506 भादवि अशोका गार्डन
16 07/24 294,323,324,308,427,506,34 भादवि ऐशबाग
17 12/2024 110 जाफौ ऐशबाग
18 261/2024 294,324,308,506,34 भादवि ऐशबाग
19 262/2024 458,294,327,506,34 भादवि ऐशबाग
20 263/2024 20/8 एनडीपीएस ऐशबाग
21 118/2024 294,327,427,506,34 स्टशेन बजरिया

जप्ता मशरुकाः— जप्त किया 1.300 कि.ग्रा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग 15000, एक मोबाईल किमती लगभग 5000/ रुपये एक्टिवा जिसका रजि. नं. MP-04 UH-7860 किमती करीबन 50000/ रुपये कुल किमती 70000/ रुपये

धरपकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढबाल, उनि. गया प्रसाद (विवेचक), सउनि सतीष यादव , प्र.आर.38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी,प्र.आर.971 अजय शर्मा, प्र.आर.2790 राजीव रघुवंशी , प्र.आर.2897 संतोष मंदरे आर. 1508 नरेन्द्र लक्षाकार, आर.1887 प्रमोद गुर्जर , आर.3352 पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, आर.2630 विश्वप्रताप सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770