आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना कोलार रोड पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

10 अपराधों में करीबन 10 लाख का माल बरामद

     थाना कोलार रोड क्षेत्र में हो रही नकबजनी व चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधों पर नियंत्रण एव सुरक्षा व्यवस्था के मद्धेनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में गुण्‍डे  /बदमाशों की चैकिंग एवं धरपकड अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमें में थाना कोलार रोड क्षेत्रान्तर्गत कोलार पुलिस टीम ने शातिर नकबजन चार सदस्यी गिरोह को गिरफ्तार किया गया जो मंण्‍डीदीप में रह कर थाना कोलार रोड क्षेत्रांतर्गत नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे । जिनको पुलिस रिमाण्‍ड मे लेकर पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि दिन में रैकी कर रात मौका पाकर सूने घरो में चोरी करते थे । और एक सदस्‍य मोटर साईकिल से दूर हमारा इंतजार करता था और एक सदस्‍य बाहर पहरेदारी करता था ।  

    दिनांक 14/07/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुयी कि ग्राम कोटरा के पास पल्सर मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू.7825 व अपाचे मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू 7072 से बदमाश आने वाले जिस पर कोलार पुलिस टीम द्वारा आरोंपियों को घेरावंद कर पकडा जाकर चारों आरोपियों से पृथक पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई आरोपियों ने प्रारंभ में थाना कोलार रोड के अपराध क्रं 492/22 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रं 508/22 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रं 455/22 धारा 457,380 भादवि, में चार करना स्वीकार किया तथा अपराध क्रं 522/22 धारा 457, भादवि में चोरी करने की नीयत से ताला तोडकर कर मकान में घुसना वताया परंन्तु  सामान नही मिलनें कारण वापस चले जाना बताया बाद आरोपीयों सें एक पल्सर मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू.7825 व एक अपाचे मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू 7072 एवं दो लेपटोप एक चांदी की पायल तथा अलानकब , गेती प्लास, एवं पेचकस जप्त किया जाकर आरोपियों की न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गहन पूछताज की गई तो आरोपीगणों थाना कोलार रोड के अपराध क्रं 336/22 धारा 461 भादवि , अपराध क्रं 606/22 धारा 379 भादवि , अपराध क्रं 460/22 धारा 457,380, भादवि , अपराध क्रं 451/22 धारा 457,380, भादवि, अपराध क्रं 1679/21 धारा 457,380, भादवि, अपराध क्रं 405/22 धारा 457,380, भादवि ,में चोरी करना स्वीकार किया आरोपीगणों से अपराधों में चोरी गये सोने,चांदी गहने कीमती लगभग 07 लाख रूपये एवं अन्‍य माल कीमति तीन लाख रूपये  के बरामद किया जाकर थाना कोलार रोड में चोरी व नकबजनी के 10 प्रकरणों का खुलासा कर दसों प्रकरणों में चोरी गया मशरूका बरामद किया गया।  

गिरफ्तार आरोपीगण-

  1. विनोद पिता राजेश रघुवंशी उम्र 23 साल नि.विधा कालोनी गज्जू पिपलिया रोड मण्डीदीप गणेश गोस्वामी का किराये का मकान जिला रायसेन।
  2. राकेश पिता रमेश सोलंकी जाती बारेला उम्र 24 साल नि.डोगंर गांव थाना बोरगांव जिला खंण्डवा हाल पता वार्ड नं.21 पटेल नगर मण्डीदीप प्रेमनारायण का किराये का मकान थाना मण्डीदीप।
  3. लोकेश उर्फ करन पिता भारत सिंह गोहटिया उम्रर् 20 साल वार्ड नं.20 कटी घाटी झल्लार कला मण्डीदीप जिला रायसेन।
  4. संदीप पिता बच्चीलाल यादव उम्र22 साल नि.शनीचर मार्केट मण्डीदीप दिनेश दाहोद वाले का किराये का मकान थाना मण्डीदीप।

महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपी की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी श्री चन्द्रकांत पटेल, उनि प्रमोद गोतम , उनि उपेन्द्र सिंह, सउनि विजय जाट , प्रआर 1806 रिषी तिवारी , प्रआर 2529 व्रिजकिशोर ,प्रआर 1236 गोपालधर शर्मा, आर 1265 राजकुमार , आर 3661 कपिल, आर 268 मनीष कुमार एवं आर अभिषेक, आर राकेश दांगी (टेक्निकल सेल जोन-4 कार्या) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

तरीका वारदात- आरोपीगणो द्वारा सूने मकान की रैकी कर रात्रि के दौरान मकान का ताला तोडकर चोरी कर मण्‍डीदीप वापस चले जाते थे ।

//आपराधिक रिकार्ड//-
1- विनोद पिता राजेश रघुवंशी उम्र 23 साल नि.विधा कालोनी गज्जू पिपलिया रोड मण्डीदीप गणेश
गोस्वामी का किराये का मकान जिला रायसेन //
क्र अपराध क्रं धारा थाना

  1. 468/16 379 भादवि कोलार रोड
  2. 92/17 457,380 भादवि कोलार रोड
  3. 100/17 380 भादवि कोलार रोड
  4. 132/17 457,380 भादवि कोलार रोड
  5. 170/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  6. 197/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  7. 222/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  8. 227/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  9. 275/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  10. 288/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  11. 293/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  12. 301/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  13. 312/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  14. 327/17 457, 380 भादवि कोलार रोड
  15. 353/18 457, 380 भादवि कोलार रोड
  16. 634/18 457, 380 भादवि पिपलानी
  17. 712/18 457, 380 भादवि पिपलानी
  18. 753/18 457, 380 भादवि पिपलानी
  19. 299/17 457, 380 भादवि पिपलानी
  20. 757/18 457, 380 भादवि पिपलानी
  21. 1053/18 457, 380 भादवि पिपलानी
  22. 19/2019 457, 380 भादवि पिपलानी
  23. 120/19 457, 380 भादवि पिपलानी
  24. 271/19 457, 380 भादवि पिपलानी
  25. 329/19 379 भादवि पिपलानी
  26. 334/19 379 भादवि पिपलानी
  27. 360/19 399,402,भादवि , 25 आर्म्स एक्ट पिपलानी
  28. 492/22 धारा 457,380 भादवि कोलार रोड
  29. 508/22 धारा 457,380 भादवि कोलार रोड
  30. 455/22 धारा 457,380 भादवि कोलार रोड
  31. 522/22 धारा 457, भादवि कोलार रोड
  32. 336/22 धारा 461 भादवि कोलार रोड
  33. 606/22 धारा 379 भादवि कोलार रोड
  34. 460/22 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड
  35. 451/22 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड
  36. 1679/21 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड
  37. 405/22 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड।।।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770