नटेरन पुलिस ने मारपीट के मामले 4 आरोपियों का गिरफ्तार कर भेजा जेल
नाम गिरफ्तार आरोपी
- भोला अहिरवार पिता। इमरत सिंह अहिरवार उम्र 24 साल
- 2. इमरत पिता बारेलाल अहिरवार उम्र 58 साल
- निलेश और नारायण सिंह पिता इमरत सिंह उम्र 26 साल
- 4. सुनीता पत्नी इमरत सिंह अहिरवार उम्र 48 सर्व निवासी गण रावन थाना नटेरन जिला विदिशा
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी ने दिनांक 20/03/24 को थाना उपस्थित आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि की दिनांक 20 3 24 के करीबन शाम 6:30 बजे की बात है हम परिवार के दादा डालचंद दादी श्याम भाई वह कमलेश अहिरवार मजदूरी से चना काटकर खाई खेड़ा से वापस घर आये घर पर पत्नी तुलसा बाई अहिरवार का बच्चा घर पर था तुलसी ने बताया कि घर के सामने रहने वाला निलेश उर्फ नारायण अहिरवार मुझे बुला रहा था तो मैं नहीं गई तो मैं तथा मेरे पिता कमलेश और नारायण सिंह को कहा कि तुलसा बाई को क्यों बुला रहा था तू वह बोला मैंने नहीं बुलाया तो इसी बात पर से भोला इमरत, निलेश उर्फ नारायण सुनीता अहिरवार मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे हमने गाली देने से मना किया तो चारों लोग डंडा व कुल्हाड़ी लेकर मरने लगे तथा चारों लोग जाते-जाते कह रहे थे कि अगर थाने रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 100 /24 धारा 294 323 506 34 भादवी का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना में मेडिकल प्रपत्रों पर से धारा 326 इजाफा की गई उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी गंज बासौदा के नेतृत्व में उक़्त आरोपी गानों को गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिंह को निर्देशित किया गया ।जो दिनांक 30 05 2024 को आरोपी गणो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
विशेष भूमिका
थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, प्रधान आरक्षक 504 हरिओम लोधी आरक्षक 676 धर्मवीर सिंह महिला आरक्षक 01 रेखा भट्ट आरक्षक 106 अनिल यादव आरक्षक 1020 प्रदीप अलावा, आरक्षक धर्मवीर सिंह, जयप्रकाश, सत्यवीर मीना
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।