दिनांक 01.05.22 को फरियादी पर्वतसिंह पिता भारतसिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम भमौरा वन विभाग चैकीदार ने थाना नजीराबाद पर रिपोर्ट की, कि दिनांक 30.04.22 के रात्रि 08 बजे ग्राम कोटरा के जंगल में अज्ञात आरोपीयों ने बंदूक से फायर व चाकू से प्राण घातक हमला कर चोट पहंुचाई जिस थाना नजीराबाद में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज किया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये श्री इरशाद वली, पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल के मार्गदर्षन मे किरणलता केरकेट्टा पुलिस अधीक्षक (देहात), निर्देषो के पालन श्री के0के0 वर्मा अनु0अधि0पुलिस बैरसिया के नेतृत्व मे दो पुलिस टीम थाना बैरसिया, गुनगा, नजीराबाद पुलिस की अलग-अलग टीमे गठित कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर टेक्निकल डाटा प्राप्त कर डाटा का विषलेषण कर कुछ संदेही नम्बर संकलित कर तस्दीक की गई तस्दीक पर पुलिस टीम द्वारा संदेही मोहसिन खानं उर्फ मोसिम खां पिता ईषाक खां निवासी ग्राम गोंडीपुरा थाना बैरसिया को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिसने पुलिस को गुमराह किया पंरतु प्राप्त टेक्निकल डाटा के आधार पर सख्ती से पूछताछ पर संदेही मोहसिन उर्फ मोसिम द्वारा बताया गया कि खालिद एवं वकिल दोनो षिकार खेलने जंगल गये थे वन-विभाग के चैकीदारो द्वारा मना करने पर खालिद व वकिल ने उन पर बंदूक व चाकू से प्राणघातक हमला किया तथा मैने व बबलू खान ने उनका सहयोग करना स्वीकार किया बाद संदेही मोहसिन उर्फ मोसिन को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी मोहसिन उर्फ मोसिम की निषादेही पर आरोपी बबलू खान पिता फिरोज खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम सलेपुर थाना अहमदपुर, सीहोर को उसके गांव सलेपुर एवं आरोपी खालिद खां पिता ईषाक खां उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोंडीपुरा थाना बैरसिया, वकिल पिता अकिल खां उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोंडीपुरा थाना बैरसिया को ग्राम महू (सिरोंज) विदिषा से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त की गई दो मोटर साईकिले जप्त की गई। प्राणघातक हमले के अज्ञात आरोपीगणो का खुलासा होने पर श्री इरषाद वली, पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल द्वारा पुलिस टीम के अधिकारियो/कर्मचारियो व सायबर टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुस्कार देने की घोषणा की गई। महत्वपूर्ण भूमिका- श्री के0के0 वर्मा (एस.डी.ओ.पी. बैरसिया), श्री बी0 पी0सिंह (थाना प्रभारी नजीराबाद), कार्य0 उनि शम्भूसिंह सेंगर, सउनि आर0सी0 मीना, आर0-मुनीष मिश्रा, आर0-देवेन्द्रसिंह, आर0-नीरज दांगी, आर0-कपिल यादव, आर0-षिवभानूसिंह, कार्य0प्रआर0- खेमेन्द्रसिंह (थाना गुनगा), आर0-सचिनसिंह गुर्जर (थाना बैरसिया), आर0-मंजितसिंह (थाना बैरसिया), आर0- मनोज शर्मा (सायबर), आर0-रामस्वरूप भारके (सायबर)।
