तलैया पुलिस के द्वारा गुम शुदा नाबालिक बालक को घटना के 24 घंटे के अंदर गिन्नौरी मस्जिद के पास तलैया भोपाल से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नाबालिक बालक बालिकाओ के गुमशुदगी के संबंध मे सकुशल दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 07/06/2022 को सूचक निवासी मेहंदी वाली गली टोलवाली मस्जिद के पास थाना तलैया द्वारा अपने नाबालिक बेटे उम्र 14 साल को दिनांक 06.06.2022 के 04/00 बजे पत्नी द्वारा ज्यादा देर तक मोबाईल चलाने की बात को लेकर डाट दिया जाने पर नाराज होकर बिना कुछ कहकर घर से कही चला जाना तथा वापस नहीं आना बताया गया जिसकी गुम हो जाने की रिपोर्ट की गयी। बालक के अपहरण की आशंका व्यक्त की गयी जिस पर अपराध क्र 188/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । बालक अपृहत की दस्तयाबी के संबंध मे घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकबाल द्वारा उक्त गुमशुदा की तलास के संबंध मे विशेष निर्देश दिये गए सीसीटीवी फुटेज देखने उसकी सहायता से जल्दी ट्रेस करने के लिए आदेशित किया गया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रामस्नेही मिश्रा के मार्ग दर्शन मे तलैया पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेते हुये घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिन्नौरी मस्जिद के पास गुमशुदा नाबालिक को सकुशल दस्तयाब किया गया परिजनो के सुपुर्द कर उसे असुरक्षित हाथो मे जाने से बचा लिया गया । तलैया पुलिस की तत्परता से सकुशल बालक की दस्तयाबी की गयी जो उनके तात्कालिक मानवीय पहलुओ को ध्यान मे रखते हुये की गयी व्यावसायिक कार्यकुशलता के परिणाम स्वरूप है जिससे तलैया पुलिस की सजगता सामने आई है । उपरोक्त कार्यवाही मे निम्न लिखित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही । सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू ,सउनि सुरेश सिंह , प्र आर 3004 उमेश कटारे, आर.3490 मिथुन वर्मा ,आर 3648 नर्मदा कर्पात्री ।