Sunday, November 23, 2025
18.1 C
Bhopal

खाई में बस गिरी, लाशों के नीचे दबे थे घायल

मैं अपनी कमर में रस्सी बांधकर में खाई में उतरा। बस का कांच तोड़ा। अंदर का नजारा खौफनाक था। पीछे बैठे के लोग आगे की ओर गिरे थे। सभी यात्री एक-दूसरे पर चढ़े हुए थे। कुछ घायल जिंदा थे, लेकिन बाद में उनकी भी मौत हो गई।

यह कहना है सुजल यादव का। सुजल वहीं मौजूद थे जब सोमवार रात को इंदौर के भेरूघाट में बस खाई में गिरी थी। सुजल ने बस में सवार 6 लोगों की जान बचाई। उन्होंने बताया, एक महिला को ऊपर खींचा, तो रस्सी टूट गई। महिला को चोट लग गई। मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया। रस्सी खींचते-खींचते हथेली छिल गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी कार सामने आ गई। कार को कट मारकर बस सीधे 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बता दें, सोमवार रात करीब 9.40 बजे इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर सिमरोल के भेरूघाट पर बस और कार टक्कर हो गई थी। टक्कर होते ही बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई। 12 यात्री घायल हो गए। इनमें से 8 लोग इंदौर के एमवाय अस्पताल और 4 घायल महू के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।

खाई से निकालकर सड़क किनारे खड़ी की बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर आते समय सिमरोल के पास भेरूघाट पड़ता है। करीब चार किलोमीटर की यह सिंगल लेन है। घाट खत्म होने के करीब एक किलोमीटर पहले पुलिया के पास टीन शेड की रैलिंग लगी थी। हालांकि आसपास झाड़ियों के कारण रैलिंग दिखाई भी नहीं दे रही थी। इसी को तोड़ते हुए बस खाई में गिरी थी।

पुलिस ने रात में ही बस को क्रेन की मदद से निकलवाकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। बस के कांच टूटे हुए थे। अंदर यात्रियों के जूते-चप्पल और कपड़े पड़े थे। बस के अंदर सीटें भी उलट-पलट थीं। ड्राइवर सीट और अंदर खून लगा हुआ था। इसी बस को आते-आते लोग रुक-रुककर देख रहे थे। इससे कई बार जाम की स्थिति भी बन रही थी।

लोगों में प्रशासन के प्रति गुस्सा भी था। क्योंकि इसी जगह करीब 15 दिन पहले एक कार गिरी थी। इसके बावजूद यहां कोई संकेतक या रेलिंग नहीं बनाई गई। सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे।

यात्री बोले- यहां जरा सी लापरवाही से जान जा सकती है यात्री प्रमोद चौहान ने बताया कि करीब 15 दिन से यह रास्ता इसी तरह खुला पड़ा है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात में होती है। थोड़ा सा भी ध्यान चूका, तो वाहन सीधे खाई में जाता है। बाइक चालक को तो दिन में भी परेशानी होती है। थोड़ी सी लापरवाही भी मौत का कारण बन सकती है। यहां आए दिन हादसे होते हैं।

यह जगह पुलिस रिकॉर्ड में ब्लैक स्पॉट है। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि पिछले तीन साल में यहां अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो चुकी है।

‘मैं मदद करता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे’ बलवाड़ा के रहने वाले सुजल यादव ने भास्कर को बताया, मेरे सामने हादसा हुआ था। बस ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान सामने कार आ गई। बस ने कार को कट मारा और सीधे खाई में जा गिरी। हमने अपनी गाड़ी को रुकवाया। सभी लोग घबरा गए। किसी की हिम्मत उन्हें बचाने की नहीं हुई। मैं जिस बस में सवार था, उसमें एक यात्री के पास रस्सी थी। मैंने इसी के सहारे खाई में जाने का निर्णय किया।

अपनी कमर में रस्सी बांधकर मैं खाई में उतरा। सभी यात्री एक-दूसरे पर पड़े हुए थे। सबसे पहले एक लड़की दिखी। टूटी हुई खिड़की की मदद से उसे सुरक्षित निकाला। एक महिला और पुरुष तब होश में थे। वे बोले कि हमें बचा लो। इस तरह एक-एक करके करीब छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

वहां मौजूद बाकी लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। हम सिर्फ दो ही लोग रेस्क्यू में जुटे थे। मैंने एक महिला को ऊपर खींचा, तो रस्सी टूट गई।

घायल बोला- ढाबे पर बस स्टाफ ने पी थी शराब हादसे में घायल अमित पाटिल महू के अस्पताल में भर्ती है। अमित ने बताया, रात 8:30 बजे ओंकारेश्वर से आते समय बस घाट के नीचे शारदा ढाबे पर रुकी थी। यहां यात्रियों ने खाना खाया। बस के स्टाफ ने भी शराब पी थी। इसी दौरान नशे में धुत बस कर्मचारी ने एक महिला से अभद्रता की थी, जिसका महिला ने विरोध किया था। कर्मचारी यात्रियों से भी बदतमीजी से बात कर रहा था।

हम सभी आधे रास्ते में थे, इसलिए कुछ करना ठीक नहीं था। ढाबे से बस तेज रफ्तार में इंदौर के लिए रवाना हुई। लोग कुछ समझ पाते, उसके पहले ही जोरदार झटके के साथ बस खाई में जा गिरी। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने मचाने लगे।

अंधेरा होने के कारण कुछ समझ नहीं पा रहे रहे थे, तभी अन्य राहगीरों ने कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। कुछ घायलों को उठाकर सुरक्षित लाया गया, तो कुछ खुद ही पेड़ों के सहारे बाहर आए।

Hot this week

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

Topics

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img