आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

रक्षाबंधन पर बंदियों से मुलाकात को लेकर जेल प्रशासन ने कई दिशा निर्देश जारी किए

1◆पुरुष बंदियों से मुलाकात/राखी बाँधने हेतु केवल उनके परिवार की महिला सदस्यों व 06 वर्ष से कम आयु के बालक को ही जेल गेट के अन्दर प्रवेश दिया जायेगा।
2◆महिला बंदियो के भाईयों को दोपहर 12 बजे के बाद बुलाकात/राखी बघवानें का समय दिया जायेगा।
3◆बंदी से मुलाकात का समय अधिकतम 10 मिनट निर्धारित किया गया है।
4◆मुलाकात प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंजीकृत की जायेगी।
5◆बंदियो के परिजन पहचान हेतु आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, राशन कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र, पेन कार्ड आदि में कोई एक अनिवार्य रूप से साथ लेकर आयें।
6◆कीमती सामान, पर्स, मोबाइल, रूपया पैसा इत्यादि अपने परिजन को बाहर देकर ही जेल गेट पर प्रवेश करे!
7◆बने हुऐ भोजन व बाहर से बने किसी भी प्रकार के मिष्ठान को अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल मौसमी फल (सेव, केला, अनार) व पैक्ड मिठाई जेल के कैण्टीन से क्रय कर ले जाने की अनुमति है।
8-प्रशासन द्वारा पूजा की थाली उपलब्ध कराई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770